वेडिंग फंक्शन में दिखना है सबसे अलग तो बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स से लें आइडियाज

By मिताली जैन | Jul 05, 2022

इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में हर महिला वेडिंग फंक्शन में सबसे अलग दिखने की इच्छा रखती है। फिर चाहे बात एथनिक वियर की हो या फिर वेस्टर्न वियर की, अगर उसे एक अलग तरह से स्टाइल किया जाए तो आपका लुक सबसे खास नजर आएगा। हालांकि, अगर आप सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो ऐसे में आप बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स से आइडियाज ले सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस के कुछ लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप वेडिंग फंक्शन में आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं-


अनन्या पांडे

अगर आप एथनिक वियर पहनना पसंद करती हैं तो ऐसे में आप बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं। अनन्या ने इस लुक में स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ व्हाइट कलर के लहंगे को पेयर किया है। इस लहंगे में पिंक कलर का फ्लोरल प्रिंट देखने में काफी अच्छा लग रहा है। अनन्या ने इस लहंगे के साथ मैचिंग दुपट्टे को स्टाइल किया है। लाइट मेकअप और स्टेटमेंट इयररिंग्स उनके लुक को और भी खास बना रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा के इन वेस्टर्न लुक्स को आप भी कर सकती हैं रिक्रिएट

संजना सांघी

अगर आप वेडिंग डीजे पार्टी में इंडो-वेस्टर्न लुक के साथ रॉक करना चाहती हैं तो ऐसे में संजना सांघी का यह लुक रिक्रिएट किया जा सकता है। फ्लोरल प्रिंट के आउटफिट में संजना ने मोनोक्रोम लुक कैरी किया है। लाइट मेकअप, स्लीक लो बन और हूप्स से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। हालांकि, अगर आप संजना सांघी के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो ऐसे में आप कलर कंट्रास्टिंग भी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: हुमा कुरैशी के यह एथनिक लुक्स फैमिली फंक्शन के लिए हैं एकदम परफेक्ट

कृति सेनन

इन दिनों सीक्वेंस वर्क काफी चलन में है और कृति ने भी इस लुक में गोल्डन सीक्वेंस साड़ी को स्टाइल किया है। प्लंजिंग नेकलाइन मैचिंग ब्लाउज उनके लुक का काम्पलीमेंट कर रहा है। नाइट लुक को ध्यान में रखकर उन्होंने स्मोकिंग आइज लुक क्रिएट किया है। मिडिल पार्टिंग स्लीक हेयर और स्टड उनके लुक को खास बना रहे हैं।


तो आपको किस बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स को वेडिंग फंक्शन में रिक्रिएट करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Surjewala ने कर्नाटक में भाजपा एमएलसी रवि के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की

राहुल गांधी और प्रियंका की जीत के पीछे कट्टरपंथी संगठन, माकपा नेता के राहुल-प्रियंका पर टिप्पणी से बौखलाई कांग्रेस

IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में इतिहास रच सकते हैं केएल राहुल, तेंदुलकर-रहाणे का पछाड़े के बेहद करीब

गलतफहमी पैदा करना सही नहीं... छगन भुजबल को लेकर अजित पवार ने तोड़ी चुप्पी