गांधी जी के न्यायपूर्ण और समावेशी समाज के निर्माण का संकल्प लें: ममता ने गांधी जयंती पर कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 02, 2024

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और भारत के प्रति गांधीजी के दृष्टिकोण को प्रदर्शित करने वाले एक न्यायपूर्ण तथा समावेशी समाज के निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया।

बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि गांधी जी की अहिंसा, सत्य और एकता की शिक्षाएं हर दिन लोगों को प्रेरित करती रहती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘गांधी जयंती के अवसर पर मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। अहिंसा, सत्य और एकता की उनकी शिक्षाएं हमें हर दिन प्रेरित करती हैं। आइए हम भारत के प्रति गांधीजी के दृष्टिकोण को प्रदर्शित करने वाले एक न्यायपूर्ण तथा समावेशी समाज के निर्माण का संकल्प लें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम अहिंसा और धैर्य के मार्ग पर चलते रहेंगे। जय हिंद।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स