प्रियंका गांधी के करीबी तजिंदर सिंह बिट्टू का कांग्रेस से इस्तीफा, बीजेपी में हुए शामिल

By अंकित सिंह | Apr 20, 2024

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के करीबी तजिंदर सिंह बिट्टू ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे पत्र में बिट्टू ने पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सचिव, हिमाचल प्रदेश के सह-प्रभारी पद से भी इस्तीफा दे दिया। तजिंदर सिंह बिट्टू केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और पार्टी महासचिव विनोद तावड़े की उपस्थिति में दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में भाजपा में शामिल हो गए।

 

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election: अमेठी से भी चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी! इस रणनीति के तहत काम कर रही है कांग्रेस


पत्रकारों से बात करते हुए तजिंदर सिंह बिट्टू ने कहा कि मैंने लगभग 35 साल कांग्रेस पार्टी में बिताए हैं और आज मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी मुद्दों से भटक गई है। मैं किसी के खिलाफ नहीं बोलना चाहता। पंजाब की भलाई के लिए मैं भाजपा में शामिल हुआ। बिट्टू ने लिखा कि मैं इसके द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता और एआईसीसी में अपने पद, हिमाचल प्रदेश के सचिव सह-प्रभारी पद से तुरंत प्रभाव से अपना इस्तीफा देता हूं। बिट्टू का इस्तीफा भारत में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान शुरू होने के एक दिन बाद आया। पहले चरण का मतदान शुक्रवार को 21 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों (केंद्र शासित प्रदेशों) के 102 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए हुआ था। 

प्रमुख खबरें

Bigg Boss 18: Edin Rose और Yamini Malhotra बेघर होते वक्त मांग रही थी Karan Veer Mehra से माफी, जानें क्या थी वजह

क्या सच में चाय सेहत के लिए हेल्दी है? यूएस FDA ने ग्रीन सिंगनल दिया

अहमदाबाद में तोड़ी गई बीआर अंबेडकर की मूर्ति, एफआईआर दर्ज, CCTV वीडियो की जांच की जा रही

Blake Lively ने इट्स एंड्स विद अस के को-स्टार Justin Baldoni पर लगाए गंभीर आरोप, यौन उत्पीड़न का केस दायर किया