टैगोर की जटिल नृत्य नाटिका ‘रक्त कराबी’ पर बनेगी फिल्म

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 30, 2016

कोलकाता। नोबल पुरस्कार से सम्मानित रवींद्र नाथ टैगोर की सबसे जटिल कृति ‘रक्त कराबी’ को पहली बार फिल्म के माध्यम से पेश किया जाएगा। एक युवा निर्देशक इस नृत्य नाटिका की आधुनिक व्याख्या के साथ इसे रूपहले पर्दे पर लेकर आने की तैयारी में हैं। इस बेहद लाक्षणिक कृति को कई मशहूर नाट्य समूहों द्वारा मंच पर पेश किया जा चुका है, जिनमें विख्यात शंभु मित्रा और तृप्ति मित्रा का बहुरूपी समूह भी शामिल है। बहुरूपी की ओर से वर्ष 1954 में मंच पर इस नृत्य-नाटिका का पहला मंचन हुआ जबकि सबसे हालिया मंचन वर्ष 2010 में गौतम हाल्दार के निर्देशन में हुआ। अमिताभ भट्टाचार्य के निर्देशन में मंच और फिल्म दोनों एक साथ होंगे जो दर्शकों को एक नया अनुभव देंगे।

 

युवा निर्देशक ने बताया, ‘‘हम टैगोर के साथ नया मुक्त संवाद करने का साहस कर रहे हैं और हम इसके मूल प्रारूप और भावना को बरकरार रखते हुए लेखन की व्याख्या मौजूदा स्थिति में करने की कोशिश कर रहे हैं।’’ प्रसिद्ध संगीत निर्देशक देबज्योति मिश्रा के संगीत से सजी इस फिल्म में बांग्ला रंगमंच के दिग्गज कलाकार और फिल्मों के अभिनेता कौशिक सेन हैं। सेन बीसू पगोल की भूमिका में होंगे जबकि मुमताज सरकार नंदिनी की भूमिका में नजर आएंगी।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स