By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 16, 2019
मुंबई। फिल्मकार अनुभव सिन्हा और निर्माता भूषण कुमार अब मिल कर फिल्में बनाएंगे। इस जोड़ी की पहली फिल्म ‘थप्पड़’ होगी। इस फिल्म में तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में होंगी। फिल्म की कहानी महिला-पुरुष संबंध के आधार और लैंगिक समानता को केंद्र में रखकर बनाई जाएगी। यह कहानी एक पति और पत्नी के माध्यम से बताई जाएगी। कुमार ने कहा कि मैं एक बार फिर अनुभव के साथ जुड़कर खुश हूं। वह न सिर्फ एक अच्छे फिल्मनिर्माता हैं बल्कि वह संगीत की भी अच्छी समझ रखते हैं। वह ऐसी फिल्में बनातें हैं जो समसामयिक होती हैं और उनकी फिल्मों से एक बहस शुरू होती है। मैं इस तरह के सिनेमा के लिए उनसे जुड़ने को लेकर आशान्वित हूं।
इसे भी पढ़ें: छिछोरे फिल्म के बाद अब नई फिल्म की तैयारी में जुटे साजिद नाडियाडवाला और नीतेश
उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम मिल कर कुछ बेहतरीन विषय-वस्तु और संगीत वाली फिल्में बनाएंगे। वहीं सिन्हा ने कहा कि जब दो रचनात्मक लोग साथ आते हैं तो ‘जादू’ होता है। निर्देशक ने कहा कि मैं भूषण कुमार के साथ साझेदारी को लेकर आशान्वित हूं क्योंकि वह रचनात्मक स्वतंत्रता देते हैं और उन्हें पता है कि दर्शकों को क्या चीजें अच्छी लगेंगी और क्या नहीं। कुमार और सिन्हा कई फिल्में साथ बनाने के लिए चर्चा कर रहे हैं और इसकी आधिकारिक घोषणा शीघ्र ही होगी।