T20 world Cup 2024: रोहित शर्मा के बारबाडोस की पिच की मिट्टी खाने के पीछे का क्या है राज़, Video में हिटमैन ने किया खुलासा

By Kusum | Jul 02, 2024

बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल का मुकाबला भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीता। इसके साथ ही पिछले 17 साल का सूखा खत्म कर टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बना। वहीं इस खिताब को जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बारबाडोस की पिच की मुट्टी खाई जिसके बाद चारों तरफ इसकी चर्चा थी। वहीं अब खुद रोहित शर्मा ने इसका खुलासा किया है कि आखिरकार उन्होंने मिट्टी खाई क्यों?


भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा की दो तस्वीरें सामने आईं। इन तस्वीरों में एक तो वो थी जिसमें एनरिक नॉर्खिया ने मैच की आखिरी गेंद पर डीप मिडविकेट पर सिंगल के लिए  शॉट मारा, तो रोहित जमीन पर लेट गए और कई बार गेंद को पटक दिया। रोहित का दुनिया को ये बताने का तरीका था कि उनका और भारत का 13 साल का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। 


भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद गले मिलना, खुशी के आंसू बहाना, चीखना-चिल्लाना, थपथपाना और डांस मूव्य ये सब कुछ करने के बाद रोहित शर्मा चुपचाप पिच के बीच की ओर चले गए, उसमें से एक टुकड़ा तोड़ा और अपने मुंह में डाल लिया। उन्हें ये सब फिर से करना बहुत अच्छा लगा, मानो मिट्टी का स्वाद उन्हें बेहद पसंद आ रहा हो। 


इस पर रोहित ने अपना राज़ खोला है। रोहित ने मंगलवार को बीसीसीआई के वीडियो में कहा कि, आप जानते हैं... मैं उस पल को महसूस कर रहा था। जब मैं पिच पर गया क्योंकि उस पिच ने हमें ये दिया। हमने उस विशेष पिच पर खेला और हमने गेम जीता, वह विशेष मैदान भी। मैं अपने डीवन में उस मैदान और उस पिच को हमेशा याद रखूंगा। इसलिए मैं इसका एक हिस्सा अपने पास रखना चाहता था। तो वहां, वे पल बहुत बहुत खास हैं। वह जगह जहां हमारे सपने पूरे हुए, मैं उसका कुछ हिस्सा चाहता था इसके पीछे यही भावना थी। 


रोहित ने आगे कहा कि वे सहज थे। उनका कोई विशेष कारण नहीं था। रोहित ने कहा कि, देखिए, वे चीजें Unreal हैं, मुझे नहीं लगता कि मैं इसका वर्णन कर सकता हूं। क्योंकि कुछ भी स्क्रिप्टेड नहीं था। ये सब आप जानते हैं, जो कुछ भी सहज रूप से आ रहा था। 

प्रमुख खबरें

भारत की युवा टीम पहले टी20 मैच में जिम्बाब्वे से 13 रन से हारी

Pune में पुलिस भर्ती अभियान के दौरान जमीन पर गिर जाने से हुई युवक की मौत

इस पल का आनंद लेना और परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं: Arshdeep

जम्मू से 6,145 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना