By अंकित सिंह | Oct 27, 2022
टी20 विश्व कप 2022 के ग्रुप 2 के मुकाबले में टीम इंडिया ने आज नीदरलैंड को 56 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की अर्धशतक की मदद से नीदरलैंड के सामने 179 रन बनाए थे। जीत के लिए नीदरलैंड को 180 रन बनाने थे। लेकिन नीदरलैंड की टीम 9 विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी। इसके साथ ही इस जीत के बाद भारतीय टीम ग्रुप 2 में टॉप पर पहुंच गई है। भारत के पास फिलहाल 4 अंक है। दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है जिसे 3 अंक हासिल है। आज के मुकाबले की बात करें तो टॉस कप्तान रोहित शर्मा ने जीता था और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और केएल राहुल काफी कम स्कोर पर आउट हो गए थे।
केएल राहुल के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच अच्छी साझेदारी हुई। रोहित शर्मा अर्धशतक जमाने के बाद आउट हुए जबकि विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 179 रन तक पहुंचाया। जवाब में नीदरलैंड कि तुम इतने रन ही बना सकी। नीदरलैंड को पहला झटका भुवनेश्वर कुमार ने दिया जब उन्होंने विक्रमजीत सिंह को बोल्ड किया। उस वक्त न्यूजीलैंड का स्कोर 11 था। उसके बाद नीदरलैंड के विकेट एक के बाद एक गिरते गए। भारतीय टीम में शामिल स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल और आर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की। अक्षर ने 4 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट चटकाए। वही अश्विन ने 4 ओवर में 21 रन दिए और दो सफलता मिली। भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
कप्तान रोहित ने 39 गेंद में 53 रन बनाकर भारतीय पारी की दिशा तय की जबकि पाकिस्तान के खिलाफ असंभव लग रही जीत दिलाने वाले कोहली ने 44 गेंद में नाबाद 62 रन बनाये। कोहली ने दूसरे विकेट के लिये रोहित के साथ 73 और तीसरे विकेट की अटूट साझेदारी में सूर्य के साथ 95 रन जोड़े। दस ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 67 रन था जिसके बाद सूर्य ने आकर डच गेंदबाजों को आतंकित कर दिया। अगले दस ओवर में भारत ने 112 रन बनाये। सूर्य ने एक्स्ट्रा कवर और डीप फाइन लेग में कुछ शानदार शॉट्स खेले। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाकर दिखा दिया कि इस प्रारूप में वह भारत के नंबर एक बल्लेबाज क्यो हैं। रोहित के आउट होने के बाद कोहली ने जिम्मा संभाला और 37 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे। सूर्य के आने के बाद दोनों ने विस्फोटक बल्लेबाजी का जबर्दस्त नमूना पेश किया।