T20 World Cup 2022: इन 10 स्पिन गेंदबाजों पर होगी सबकी निगाहें, एक भारतीय भी शामिल

By अंकित सिंह | Oct 07, 2022

टी-20 विश्व कप 2022 में अब कुछ ही समय बचा हुआ है। 22 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले के साथ ही टी20 विश्व कप की शुरुआत हो जाएगी। यह मुकाबले टॉप 12 की टीमों के बीच खेले जाएंगे। भारत को अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इस बार ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप खेला जा रहा है। ऐसे में वहां की पिच तेज गेंदबाजों को मदद कर सकती है। हालांकि, यह बात भी सच है कि स्पिनर्स के लिए भी इस बार विकेट में संभावनाएं दिखाई दे रही है। यही कारण है कि स्पिनर्स को लेकर भी कई टीमों ने बड़ा दांव लगाया है। आज हम आपको ऐसे 10 स्पिनर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर टी-20 विश्वकप में सबकी निगाहें होंगी। 

 

इसे भी पढ़ें: बुमराह और जडेजा के टी20 विश्वकप में शामिल ना होने पर रवि शास्त्री ने दिया बयान, कहा- दूसरों को मिलेगा मौका


वानिंदु हसरंगा- श्रीलंका के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं। टी-20 मुकाबलों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। आईपीएल में इस बार वह बेंगलुरु के लिए खेल रहे थे। वानिंदु हसरंगा इस वक्त अच्छे फॉर्म में भी चल रहे हैं। उनके कैरियर की बात करें तो 44 टी-20 मुकाबलों में उन्होंने 71 विकेट चटकाए हैं। श्रीलंका टीम की निर्भरता इनकी गेंदबाजी पर कुछ ज्यादा ही रहने वाली है। 


राशिद खान- अफगानिस्तान का यह स्पिन गेंदबाज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। अफगानिस्तान टीम के लिए यह रीड की हड्डी है। अफगानिस्तान टीम का प्रदर्शन इस विश्वकप में राशिद खान के ही इर्द-गिर्द घूमता रहेगा। राशिद खान ने अब तक 71 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। 71 मुकाबलों में उनके खाते में 118 विकेट हैं।

 

इसे भी पढ़ें: BCCI अध्यक्ष पद से सौरव गांगुली की होगी विदाई! चर्चा तेज, दावेदारों में यह पूर्व खिलाड़ी सबसे आगे


अकील हुसैन- वेस्टइंडीज टीम में शामिल अनुभवी स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं। तेजतर्रार गेंदबाजी के लिए जाने जानी वाली वेस्टइंडीज की टीम की स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी अकील हुसैन के ऊपर ही रहने वाली है। हुसैन की बात करेंगे तो 28 टी20 मुकाबले उन्होंने खेले हैं और 23 विकेट हासिल किए हैं। 


मोइन अली- इंग्लैंड के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं। गेंदबाजी के साथ-साथ बढ़िया बल्लेबाजी भी करते हैं। 62 T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबलों में उन्होंने 40 विकेट चटकाए हैं। तेज पिचों पर बल्लेबाजों को चकमा देने में उन्हें महारत हासिल है। 


ईश सोढ़ी- भारतीय मूल के ईश सोढ़ी न्यूजीलैंड टीम के लिए खेलते हैं। इन्हें T20 विशेषज्ञ स्पिनर माना जाता है। टी20 विश्व कप में यह न्यूजीलैंड के लिए ट्रम कार्ड साबित हो सकते हैं। 76 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में इन्होंने 99 विकेट लिए हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने कहा, IPL में खेलने से जानकारी साझा करने में मदद मिलती है


शकीब अल हसन- अब तक सभी T20 विश्वकप खेलने वाले खिलाड़ियों में शाकिब अल हसन बांग्लादेश के वरिष्ठ खिलाड़ी हैं। बाएं हाथ से ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजी करने वाले शकीब अल हसन 101 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 122 विकेट चटका चुके हैं। यह बांग्लादेश टीम की एक मजबूत कड़ी हैं। 


अक्षर पटेल- टीम इंडिया में शामिल तीन स्पिनर्स में अक्षर पटेल की भूमिका काफी अहम हो सकती है। अक्षर पटेल तेज गेंदबाजी पिचों पर अच्छी स्पीन गेंदबाजी कर सकते हैं। हाल के दिनों में यह बढ़िया फॉर्म में भी नजर आ रहे हैं। अब तक इन्होंने 32 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं और 31 विकेट चटकाने में सफलता मिली है। 


शादाब खान- लेग ब्रेक गेंदबाजी करने में शादाब खान को महारत हासिल है। शादाब खान पाकिस्तान टीम के बढ़िया गेंदबाज हैं। T20 में टीम के लिए वे मजबूत कड़ी हैं। 73 टी-20 मुकाबलों में उन्होंने 85 विकेट चटकाए हैं। 


केशव महाराज- दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी स्पिन गेंदबाज है। बाएं हाथ से ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजी करते हैं। 21 टी-20 मुकाबलों में 19 विकेट चटका चुके हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: क्रिकेटर मोहम्मद शमी को कट्टरपंथियों ने कहा इस्लाम विरोधी, आखिर गेंदबाज ने कौन सी कर दी धर्म विरोधी गलती?


एडम जांपा- ऑस्ट्रेलिया के इस युवा स्पिन गेंदबाज पर घरेलू पिचों पर बढ़िया प्रदर्शन करने का दबाव रहेगा। ऑस्ट्रेलिया के लिए लिमिटेड फॉर्मेट में लगातार क्रिकेट खेलते हैं। 66 टी-20 मुकाबलों में इन्होंने 74 विकेट चटकाए हैं। 

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा