नयी दिल्ली। सिंडिकेट बैंक सरकार को तरजीही शेयर आवंटित करने समेत विभिन्न माध्यमों से शेयर जारी कर 7,840 करोड़ रुपये तक जुटाएगा। बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि गुरुवार को हुई वार्षिक आम बैठक में पूंजी जुटाने का प्रस्ताव रखा गया।
बैंक ने कहा कि विशेष प्रस्ताव के तहत वह विभिन्न माध्यमों से इक्विटी शेयर सृजित कर पांच हजार करोड़ रुपये जुटाएगा। इसके अलावा वह तरजीही आधार पर 37,59,76,691 शेयर सरकार को आवंटित कर 2,839 करोड़ रुपये जुटाएगा।