By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 05, 2024
नयी दिल्ली। स्वीडन की प्रमुख रक्षा कंपनी साब ने सोमवार को कहा कि वह अगले साल तक हरियाणा स्थित संयंत्र में प्रसिद्ध कार्ल-गुस्ताफ एम4 हथियार प्रणालियों का उत्पादन शुरू कर देगी। कंपनी को इस बड़ी परियोजना के लिए 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की मंजूरी मिली है। सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में कार्ल-गुस्ताफ एम4 विनिर्माण परियोजना को मंजूरी दी थी। इसके साथ ही साब 100 प्रतिशत एफडीआई की मंजूरी पाने वाली भारत की पहले विदेशी रक्षा कंपनी बन गई।
साब ने सोमवार को झज्जर में उत्पादन संयंत्र के निर्माण के लिए शिलान्यास समारोह आयोजित किया। इसके साथ ही कुल 3.6 एकड़ के परिसर में निर्माण शुरू हो गया है। यह स्वीडन के बाहर कार्ल-गुस्ताफ एम4 के लिए साब का पहला विनिर्माण संयंत्र है। साब ने 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की मंजूरी मिलने के बाद एक नयी कंपनी साब एफएफवीओ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की। ये कंपनी नए विनिर्माण संयंत्र की मालिक है और कार्ल-गुस्ताफ एम 4 हथियार का उत्पादन करेगी।
साब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोरगेन जोहानसन ने संवाददाताओं से कहा, मुझे कार्ल-गुस्ताफ के लिए स्वीडन के बाहर अपने पहले संयंत्र का निर्माण शुरू करने पर गर्व है। इस उत्पाद का भारतीय सशस्त्र बलों के साथ एक लंबा इतिहास है। जोहानसन ने कहा कि संयंत्र में हथियार प्रणाली का उत्पादन अगले साल से शुरू हो जाएगा।