Swati Maliwal के जींस-कुर्ते से खुलेंगे राज! फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया

By अभिनय आकाश | May 20, 2024

13 मई को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी की जांच जारी है। अब दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल के उन कपड़ों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है जो उन्होंने घटना वाले दिन पहने थे। पुलिस अब जींस और कुर्ते की फॉरेंसिक जांच करवा रही है ताकी स्वाति मालीवाल जो आरोप लगा रही है, उसके सबूत मिल सके। वहीं आम आदमी पार्टी ने फिर साजिश की  बात को दोहराया है। एसीबी केस को लेकर स्वाति को धमकाया गया। स्वाति को धमका कर साजिश का चेहरा बनाया जा रहा है। प्लानिंग सीएम पर आरोप लगाने की थी। दिल्ली सरकार की मंत्री अतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि स्वाति मालीवाल को मोहरा बनाकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ षड़यंत्र रचा गया। उनका इरादा था कि अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगेंगे। एसीबी केस को लेकर उन पर दबाव बनाया गया। लेकिन ये षड़यंत्र भी कामयाब नहीं हो पाया। वीडियो सामने आने के बाद सब साफ हो गया।  

इसे भी पढ़ें: Arvind Kejriwal की मुश्किलों के और बढ़ाने की तैयारी में ED, दाखिल कर दी कोर्ट में नई याचिका

आरोपी विभव कुमार को किया गिरफ्तार

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले का मामला गरमाया हुआ है। पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच खबरें आ रही हैं कि सीएम हाउस के सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ की गई है और कहा जा रहा है कि विभव कुमार के मोबाइल फोन को भी फॉर्मेट कर दिया गया है। ऐसे में कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। किसी दौर में हम सब निर्भया को इंसाफ़ दिलाने के लिए सड़क पर निकलते थे, आज 12 साल बाद सड़क पर निकले हैं ऐसे आरोपी को बचाने के लिए जिसने सीसीटीवी फुटेज ग़ायब किए और फोन फॉरमेट किया? काश इतना ज़ोर मनीष सिसोदिया जी के लिए लगाया होता। वो यहाँ होते तो शायद मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता।

इसे भी पढ़ें: विभव कुमार क्यों कहे जाते हैं Kejriwal’s Man Friday, मिला है टाइप-VI बंगला, किस राज्य से दिल्ली आए? जानिये सबकुछ

क्या कहती है स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट?

स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में साफ है कि उनके बाएं पैर में चोट है और दाहिनी आंख के नीचे भी चोट के निशान हैं। स्वाति मालीवाल के शरीर पर कुल चार चोट के निशान हैं. इसके अलावा मेडिकल रिपोर्ट में किसी हथियार से हमले की पुष्टि नहीं हुई है। जब स्वाति इलाज के लिए अस्पताल पहुंची तो उन्होंने बताया कि उनके सिर पर हमला किया गया है। इसके बाद वह गिर गईं, जिसके बाद उनके पेट, पैर, कमर और छाती पर पैरों से वार किया गया। 

प्रमुख खबरें

Kashmir में आधी रात में हुई मुठभेड़ में मारे गये 5 आतंकी, अमित शाह करेंगे सुरक्षा स्थिति की समीक्षा

चैंपियन बनने के बाद अब डी गुकेश का सामना मैग्नस कार्लसन से होगा, जानें पूरा शेड्यूल

Health Tips: बीमारियों से बचाव के लिए 30 की उम्र के बाद जरूर कराएं ये जांच, लंबे समय तक रहेंगे स्वस्थ

सोनाक्षी सिन्हा लगती हैं अपनी उम्र से ज्यादा बड़ी..., ये बोलकर रणबीर कपूर ने कर दिया किया था रिजेक्ट? एक्ट्रेस ने जाहिर किया दर्द