By रेनू तिवारी | May 17, 2024
स्वाति मालीवाल मारपीट मामला: दिल्ली पुलिस अरविंद केजरीवाल का बयान दर्ज करेगी और उनके पीए की गिरफ्तारी की संभावना भी है। गुरुवार की रात, पुलिस कुमार के आवास पर पहुंची थी, हालांकि, घर पर मौजूद नहीं होने के बाद वह चली गई थी। कुमार को इस मामले पर शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने भी तलब किया है।
स्वाति मालीवाल मामले पर ताज़ा क्या है?
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीम ने विभव की तलाश शुरू की. वे उसकी लोकेशन ट्रेस कर रहे हैं। सूत्रों ने कहा स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस टीम भी उसकी तलाश में जुट गई. एक दर्जन से अधिक टीमों ने विभव की तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों ने आगे बताया कि पुलिस घटना का क्रम बनाएगी और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करेगी।नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट और क्राइम ब्रांच ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस पूरी घटना की टाइमलाइन बनाएगी और उस दिन का पूरा सीक्वेंस बनाएगी। सीक्वेंस के हिसाब से पुलिस सीसीटीवी फुटेज ढूंढने की कोशिश करेगी। केजरीवाल के घर के बाहर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे, 13 मई को स्वाति मालीवाल किस समय सीएम हाउस पहुंचीं? सीएम हाउस के गेट पर उनसे मिलने वाले सभी लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे।''
"स्वाति मालीवाल टैक्सी से सीएम हाउस पहुंची थीं, पुलिस उस टैक्सी ड्राइवर का भी बयान दर्ज करेगी। जिन लोगों से स्वाति मालीवाल केजरीवाल के घर पर मिलीं, उनके भी बयान दर्ज किए जाएंगे। विभव की लोकेशन का भी पता लगाया जा रहा है। विभव के होने की संभावना है।" अमृतसर में पुलिस की करीब 10 टीमें पूरे मामले की जांच में जुटी हैं, जिनमें से चार टीमें बिभव की लोकेशन का पता लगा रही हैं।
कथित हमले के कुछ दिनों बाद गुरुवार को सिविल लाइंस पुलिस ने स्वाति मालीवाल की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। अधिकारियों ने कहा कि कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल), 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा), 509 (शब्द इशारा या अपमान करने के इरादे से किया गया कृत्य) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मालीवाल को मेडिकल जांच के लिए कल रात एम्स दिल्ली ले जाया गया। रात में करीब तीन घंटे तक मालीवाल का मेडिकल टेस्ट हुआ, जिसमें एक्स-रे और सीटी स्कैन किया गया. आज उनकी मेडिकल रिपोर्ट आएगी. स्वाति के चेहरे पर अंदरूनी चोटें आई हैं।
सूत्रों के मुताबिक स्वाति मालीवाल ने अपनी शिकायत में क्या जिक्र किया है
-जिस वक्त हमला हुआ उस वक्त सीएम केजरीवाल सदन में मौजूद थे
-वह ड्राइंग रूम में जाकर इंतजार करने लगी
-विभव कुमार आये और गाली-गलौज करने लगे
-उन्होंने बिना उकसावे के स्वाति मालीवाल को थप्पड़ मारे, मारते रहे
-स्वाति मालीवाल ने चिल्लाकर कहा कि वह जाना चाहती हैं
-विभव कुमार उसके साथ गाली-गलौज, मारपीट करता रहा
-स्वाति मालीवाल को दी धमकी--'देख लेंगे, हम निपटा लेंगे'
-विभव ने उसके सीने, चेहरे, पेट, शरीर के निचले हिस्से पर वार किया
-स्वाति मालीवाल ने कहा कि वह पीरियड्स के दौर में थीं और काफी दर्द में थीं
-वह आवास से बाहर आईं और दिल्ली पुलिस को फोन किया