पिछड़ा मोर्चा सम्मेलन संबोधित करते हुए बोले स्वतंत्रदेव सिंह, भाजपा ने कसी गुंडाराज पर नकेल

By आरती पांडे | Jan 05, 2022

वाराणसी।पिछड़ा मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करने वाराणसी आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने बरियासनपुर स्थित महादेव डिग्री कॉलेज से विपक्षी पार्टी के शासन पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा की 2017 में योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व में भाजपा सरकार ने गुंडों पर नकेल कसी, उससे पहले सपा को सरकार में मुख्तार अंसारी जैसे गुंडों पर रोक लगाने की हिम्मत नही थी।

इसे भी पढ़ें: एमपी में बढ़ते कोरोना को देख बनी नई गाइडलाइन, सीएम की अध्यक्षता में लिया गया फैसला

 उन्होंने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा की, जिस सपा सरकार के राज में कारसेवकों पर गोलियां चलवाई गई, लाठीचार्ज किए गए, उन्हे आज सत्ता की लालच में भगवान राम और कृष्ण की याद आ रही है। उन्होंने कहा की, अखिलेश यादव बोलते रहते है, मैं आ रहा हूं, में उनसे पूछना चाहता हूं, वो किस लिए आ रहे है, क्या करना चाहते है, क्या वो फिर से पिछड़ों पर बुलडोजर चलवाने और मंदिर दोबारा से तोड़वाने आ रहे है।


उन्होंने कहा की, प्रदेश में जब भी समाजवादी पार्टी का शासन हुआ है, तब यहां गुंडाराज और अराजकता फैली है, एवं कानून व्यवस्था बिगड़ी है। उन्होंने भाजपा की उपलब्धियां याद दिलाते हुए कहा की, राममंदिर निर्माण, धारा 370, मुस्लिम महिलाओं के लिए ट्रिपल तलाक लॉ, एवं विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर लोकार्पण जैसे जनहित में किए गए कार्य, भाजपा के नेतृत्व में हुए है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा की, पिछड़े वर्ग के समाज के लोगो, जैसे पटेल, निषाद, मौर्य, राजभर, चौहान, प्रजापति, आदि को भी आगे बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री ने किया है, जबकि सपा की सरकार में केवल परिवारवाद चलता था, एवं पिछड़े वर्ग की अनदेखी की जाती थी, भाजपा सबको साथ लेकर चलने वाली सरकार है।

इसे भी पढ़ें: मोदी की सुरक्षा में चूक पर भाजपा बोली- PM से नफरत करती है कांग्रेस, उनकी जान को जोखिम में डाला गया

इस दौरान कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष विजय राज यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, ब्लॉक प्रमुख अभिषेक सिंह, विनय मौर्य, मुक्ति नारायण मौर्य, हीरालाल मौर्य, राकेश मौर्य, नेमचंद, अशोक प्रजापति सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रमुख खबरें

अगले छह महीनों में दिल्ली सरकार में करीब 18000 नियुक्तियां की जाएंगी: अधिकारी

Naga Chaitanya Birthday: नागा चैतन्य ने कम समय में इंडस्ट्री में बनाई पहचान, पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं अभिनेता

Bihar assembly by-polls results: बिहार में कौन कहां से आगे, प्रशांत किशोर की जन सुराज क्या कर रही कमाल?

पश्चिम बंगाल : आग लगने से आठ झुग्गियां जलकर खाक