‘मुझे कान पर किस करना चाहा और कहा- आई लव यू’- स्वरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2018

स्वरा भास्कर अपने बयानो के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। कभी वीरे दी वेडिंग के बॉल्ड सीन के कारण तो कभी महिलाओं पर दिये बयान के कारण। वो बेबाक बोलती है जिसकी वहज से ट्रोल भी होती है पर उन्होंने नारीवादी बयान देना नहीं छोड़ा। इस बार उन्होंने फिल्मी दुनिया में काउस्ट‍िंग काउच और महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर अपना बेबाक बयान दिया है और खुद से जुड़े कुछ खुलासे किये है।

जब इस इवेंट में स्वरा से कास्ट‍िंग काउच की रियलिटी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपने साथ घटा एक वाकया शेयर किया। उन्होंने बताया- "एक आदमी जो खुद को एक बड़े प्रोड्यूसर का मैनेजर बता रहा था, मुझसे मेरे घर का पता पूछने लगा।

धीरे-धीरे ये मीटिंग एक अजीब मोड़ लेने लगी और मैं वहां जाने की कोशिश करने लगी। इसके बाद जब मैं जाने को हुई तो उसने मुझे कान पर किस करने की कोशिश की। उसने कहा- आई लव यू बेबी। जब मैंने उसे दूर हटने का इशारा किया तो उसने मेरे बालों को अपने मुंह में भर लिया। ये सब कास्ट‍िंग काउच का हिस्सा है। 

 

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार