सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को बताया राष्ट्रविरोधी, कहा- डर के कारण पेश किया गया बजट

By अंकित सिंह | Feb 08, 2024

भाजपा ने दावा किया है कि राज्य का बजट चुनावी हथकंडा है। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को विधानसभा में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए यह दावा किया। तब अर्थशास्त्री और बीजेपी विधायक अशोक लाहिड़ी उनके साथ थे। इस दिन सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि यह बजट अप्रैल में प्रभावी होगा. तब तक लोकसभा चुनाव के लिए मानक आचार संहिता लागू हो जाएगी। नतीजतन, राज्य सरकार चुनाव खत्म होने तक नई योजनाएं शुरू नहीं कर सकेगी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि डर के कारण पेश किया गया है।

 

इसे भी पढ़ें: शासन और प्रशासन हैं लोकतंत्र के रथ के दो पहिये, राजपत्रित अधिकारी महासंघ की 38वीं वर्षगांठ पर बोले Eknath Shinde


पश्चिम बंगाल विधानसभा सत्र में आज खूब हंगामा हुआ। ममता भी गुस्से में दिखीं। हालांकि, एलओपी सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि कौन सीएम? (वह) राष्ट्र-विरोधी है... वह जैसा चाहती है वैसा काम नहीं कर सकती। ये उनका घर नहीं है...बंगाल का गाना राष्ट्रगान नहीं है...ममता बनर्जी राष्ट्रविरोधी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए...बजट बकवास है.' यह एक चुनावी भाषण था। चोर ममता ने 21,000 नई शराब की दुकानें दीं। बीजेपी ने उनकी चुनौती स्वीकार की। अगर उनका बस चले तो उन्हें कल संसद बंद कर देनी चाहिए। बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि बजट में क्या है?...ये डेढ़ महीने बाद वोट खींचने की राजनीति है। युवाओं के लिए रोजगार के लिए क्या है... 'पैसा दो और वोट खरीदो'. बस यही हो रहा है... कहां से आएंगी 5 लाख सरकारी नौकरियां? बैलेंस शीट कहाँ है? उनकी रणनीति केंद्र सरकार और गरीबों की योजनाओं का पैसा लूटने की है।

 

इसे भी पढ़ें: TMC विधायकों ने गाया 'राज्य गीत' तो BJP विधायक गाने लगे 'राष्ट्रगान', कुछ इस तरह हुई बंगाल विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत


ममता का वार

दूसरी ओर ममता ने कहा कि अगर विपक्ष की कोई राय है तो वे बजट पूरा होने के बाद इस पर चर्चा कर सकते हैं। उन्हें अपनी राय व्यक्त करने की आजादी है लेकिन यह भाजपा पार्टी कार्यालय नहीं है।' यह विपक्ष के लिए राजनीति करने की जगह नहीं है।' लोगों को यह जानने का हक है कि हमने क्या काम किया है. हम इस गंदी राजनीति की निंदा करते हैं। वे राज्य के खिलाफ हैं, बंगाल विरोधी हैं। वे बंगाल के लोगों का भला नहीं चाहते। क्या आपको शर्म नहीं आती कि आप हमें बजट पेश नहीं करने दे रहे? आपकी राय आपके भाषण में व्यक्त की जा सकती है लेकिन यह आपकी भाजपा पार्टी का कार्यालय नहीं है, यह विधानसभा है। उन्हें याद रखना चाहिए कि उन्होंने 147 सांसदों को संसद से निलंबित कर दिया है लेकिन हम उस रास्ते पर नहीं जाना चाहते। आप कमजोर हो सकते हैं लेकिन हम नहीं, हम इससे लड़ेंगे।' अगर हिम्मत है तो बजट पेश होने के बाद बोलें, उससे पहले नहीं।

प्रमुख खबरें

Delhi Election: फिटनेस इन्फ्लुएंसर रोहित दलाल के साथ 80 बॉडी बिल्डर AAP में हुए शामिल, अरविंद केजरीवाल रहे मौजूद

Arjun Kapoor से अलग होने के बाद Malaika Arora नये साल में चुनेंगी नयी राह, I am single वाले कमेंट पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Maha Kumbh 2025: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, स्थापित करेगा बाल सहायता डेस्क

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?