ट्रांसजेंडर का किरदार निभाएंगी Sushmita Sen, वेब सीरीज Taali से रिलीज हुआ अभिनेत्री का दमदार लुक

FacebookTwitterWhatsapp

By एकता | Oct 06, 2022

ट्रांसजेंडर का किरदार निभाएंगी Sushmita Sen, वेब सीरीज Taali से रिलीज हुआ अभिनेत्री का दमदार लुक

आर्या की दमदार सफलता के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन एक बार फिर से ओटीटी प्लेटफार्म पर आग लगाने के लिए तैयार हैं। अभिनेत्री ने गुरुवार को अपने नए प्रोजेक्ट 'ताली' का ऐलान किया और इसका फर्स्ट पोस्टर भी शेयर किया। 'ताली' के फर्स्ट लुक में सुष्मिता ट्रांसजेंडर के किरदार में दिखाई दे रही हैं और हाथों से ताली बजाती नजर आ रही हैं। वेब सीरीज से अपने फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, 'ताली, बजाऊँगी नहीं, बजवाऊँगी! #श्रीगौरीसावंत के रूप में #फर्स्टलुक। इस खूबसूरत व्यक्ति को चित्रित करने और उसकी कहानी को दुनिया के सामने लाने का सौभाग्य पाने के लिए मुझे कुछ भी गर्व और आभारी नहीं बनाता है!! यहाँ जीवन है और सभी को इसे सम्मान के साथ जीने का अधिकार है!!!'

 

इसे भी पढ़ें: Malaika Arora के साथ फुटबॉल मैच देखने लंदन पहुंचे Arjun Kapoor, स्टेडियम से शेयर की रोमांटिक तस्वीरें


अभिनेत्री अपने लेटेस्ट लुक काफी दमदार नजर आ रही हैं और लोगों को उनका ये रूप काफी पसंद भी आ रहा है। सुष्मिता सेन, वेब सीरीज 'ताली' में ट्रांसजेंडर श्री गौरी सावंत निभाने वाली हैं। गौरी एक सोशल एक्टिविस्ट है और सेक्स वर्करों के लिए काम करती हैं। अभिनेत्री के फर्स्ट लुक पर श्री गौरी सावंत का भी बयान सामने आ गया है। आजतक से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'एक हिजड़े का किरदार विश्व सुंदरी कर रही है। यह पूरे ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी के लिए बहुत खुशी की बात है। मुझे लगता है कि सुष्मिता सेन इस किरदार के साथ पूरा जस्टिस करेंगी। ट्रांसजेंडर के ऊपर बायोपिक बनना अपने आपमें बहुत बड़ी बात है।'


प्रमुख खबरें

Dhoti Suit Designs: वार्डरोब कलेक्शन में जरूर शामिल करना चाहिए ये धोती सूट, मिलेगा परफेक्ट लुक

खून से लथपथ थे सैफ अली खान, सही समय पर भजन की मौजूदगी से कैसे बची जान, अस्पताल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर ने जो बताया वो कर देगा हैरान

भारत ने बना दिया ऐसा आयरन डोम, इजरायल भी देखकर रह जाएगा दंग

Winter Travel Places: स्विट्जरलैंड से भी ज्यादा खूबसूरत हैं भारत के ये फेमस हिल स्टेशन, घूमने में नहीं होंगे लाखों खर्च