By अनन्या मिश्रा | Jan 17, 2025
हैवी डिजाइन वाला धोती सूट
अगर आप अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं, तो आप हैवी डिजाइन वाला धोती सूट वियर कर सकती हैं। इस तरह के सूट में आपको धोती से ज्यादा कुर्ते पर हैवी डिजाइन वाला वर्क मिल जाएगा। इस सूट के साथ जूती पहनकर अपने लुक को कंप्लीट करें। आपको अपने वॉर्डरोब में इस तरह के कलेक्शन को शामिल कर सकती हैं। इसको पहनने के बाद आपका लुक काफी अच्छा लगेगा।
डिजाइनर स्टाइल वाला धोती सूट
बता दें कि अगर आप धोती सूट ट्राई करना चाहती हैं, तो आप डिजाइनर स्टाइल वाला धोती सूट स्टाइल कर सकती हैं। इसमें कुर्ते को अनारकली स्टाइल में डिजाइन किया गया है। वहीं नीचे पहनने वाली सिंपल धोती है। इसके बॉर्डर पर भी स्पार्कल वर्क किया गया है। जिससे कि लुक अच्छा लगे। आप इस तरह के धोती सूट को स्टाइल कर सकती हैं। मार्केट में आपको इस तरह के सूट में कई तरह के ऑप्शन मिल जाएंगे।
सिंपल डिजाइन वाला धोती सूट
अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं और कुछ हैवी वियर नहीं करना चाहती हैं। तो आप सिंपल डिजाइन वाला सूट कैरी कर सकती हैं। यह सिंपल डिजाइन वाले सूट में आपको दुपट्टा हैवी वर्क मिलेगा। जो स्टाइल करने पर काफी अच्छा लगता है। इस सूट में लुक काफी अच्छा नजर आता है।