Dhoti Suit Designs: वार्डरोब कलेक्शन में जरूर शामिल करना चाहिए ये धोती सूट, मिलेगा परफेक्ट लुक

FacebookTwitterWhatsapp

By अनन्या मिश्रा | Jan 17, 2025

Dhoti Suit Designs: वार्डरोब कलेक्शन में जरूर शामिल करना चाहिए ये धोती सूट, मिलेगा परफेक्ट लुक
जब भी हम कंफर्टेबल कपड़े पहनने की बात करते हैं, तो हमारे दिमाग में सबसे पहले सूट आता है। सूट में पूरा लुक अच्छा लगता है। सूट पहनने के बाद हम और भी ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आते हैं। सूट में आप कंफर्टेबल फील करते हैं। ऐसे में अगर आप कुछ अलग और ट्रेंडी डिजाइन वाले सूट वियर करना चाहते हैं, तो आपको धोती सूट वियर करना चाहिए। इस तरह के सूट पहनने के बाद काफी अच्छे लगते हैं। इसमें आपको कई सारे डिजाइन मिल जाते हैं। इसको पहनने के बाद आपका लुक भी काफी अच्छा लगेगा।


हैवी डिजाइन वाला धोती सूट

अगर आप अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं, तो आप हैवी डिजाइन वाला धोती सूट वियर कर सकती हैं। इस तरह के सूट में आपको धोती से ज्यादा कुर्ते पर हैवी डिजाइन वाला वर्क मिल जाएगा। इस सूट के साथ जूती पहनकर अपने लुक को कंप्लीट करें। आपको अपने वॉर्डरोब में इस तरह के कलेक्शन को शामिल कर सकती हैं। इसको पहनने के बाद आपका लुक काफी अच्छा लगेगा।

इसे भी पढ़ें: Hairstyle Look: पार्टी में दिखना चाहती हैं क्लासी तो बनाएं ये हेयर स्टाइल, दिखेंगी बेहद खूबसूरत


डिजाइनर स्टाइल वाला धोती सूट

बता दें कि अगर आप धोती सूट ट्राई करना चाहती हैं, तो आप डिजाइनर स्टाइल वाला धोती सूट स्टाइल कर सकती हैं। इसमें कुर्ते को अनारकली स्टाइल में डिजाइन किया गया है। वहीं नीचे पहनने वाली सिंपल धोती है। इसके बॉर्डर पर भी स्पार्कल वर्क किया गया है। जिससे कि लुक अच्छा लगे। आप इस तरह के धोती सूट को स्टाइल कर सकती हैं। मार्केट में आपको इस तरह के सूट में कई तरह के ऑप्शन मिल जाएंगे।


सिंपल डिजाइन वाला धोती सूट

अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं और कुछ हैवी वियर नहीं करना चाहती हैं। तो आप सिंपल डिजाइन वाला सूट कैरी कर सकती हैं। यह सिंपल डिजाइन वाले सूट में आपको दुपट्टा हैवी वर्क मिलेगा। जो स्टाइल करने पर काफी अच्छा लगता है। इस सूट में लुक काफी अच्छा नजर आता है।

प्रमुख खबरें

27 मार्च को लॉन्च होगा Infinix Note 50x5G फोन, मिलेगी 5100mAh बैटरी, जानें खास फीचर्स

तेज हवा बारिश से बेहद साफ दिल्ली की हवा, तीन साल में सबसे कम पहुंचा AQI

दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन ने दी इफ्तार पार्टी, CM-स्पीकर समेत तमाम BJP नेता हुए शामिल

सिर्फ 30 मिनट में बेंगलुरु से चेन्नई, भारत की पहली हाइपरलूप ट्रेन पर क्या बोले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव