क्या अपने 16 साल छोटे BF रोहमन के साथ बिना शादी किये रहेंगी सुष्मिता सेन?

By रेनू तिवारी | Nov 19, 2019

नयी दिल्ली। अपनी खूबसूरती और इंटेलिजेंस से सन् 1994 में सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स क्राउन जीता और पूरे विश्व की सुंदरी बन गयी। सुष्मिता ने 1994 में मिस इंडिया और ब्रह्माण्ड सुन्दरी का खिताब जीता था और मिस इंडिया स्पर्धा में सुष्मिता ने ऐश्वर्या राय को हराया था। सुष्मिता सेन 18 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स क्राउन जीत कर जब भारत लौटी तो उनका स्वागत भव्य तरीके से किया गया। सेन प्रतियोगिता जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं। सुष्मिता सेन के लिए बॉलीवुड के दरवाजे भी खुल गये। सुष्मिता सेन ने 1996 में हिंदी फिल्म दास्तक से एक्टिंग की शुरुआत की। उन्होंने कई बॉक्स-ऑफिस पर हिट फिल्में दीं, जिनमें सिर्फ तुम (1999), बीवी नंबर 1 (1999), आंखें (2002), मैं हूं ना (2004) और मैने प्यार क्यूं किया? (2005) जैसी फिल्में शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: म्यूजिक की दुनिया के बादशाह कैसे बने आदित्य प्रतीक सिंह?

सुष्मिता सेन फिल्मों के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं। 44 साल की सुष्मिता सेन फिटनेस के मामले में आज युवा एक्ट्रेस को चैलेंज कर सकती हैं।

सलमान खान की मैने प्यार क्यूं किया? किया के बाद से सुष्मिता सेन ने फिल्मों से दूरी बना ली और अपनी निजी जिंदगी पर ध्यान देने लगी। सुष्मिता सेन के दो बच्चे हैं जिन्हें उन्होंने गोद लिया हैं। सुष्मिता सेन ने अभी तक शादी नहीं की है। काफी सालों से सुष्मिता सेन मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही है। मॉडल रोहमन शॉल के साथ सुष्मिता अकसर अपने हॉलीडे की रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती हैं। सुष्मिता के भाई की शादी के दौरान भी रोहमन शॉल उनके साथ पूरी जिम्मेदारी के साथ खड़े दिखाई दिेए। 

इसे भी पढ़ें: सुनील दत्त की इस हीरोइन का करियर हुआ तबाह तो बन गई वेश्या, ठेले से ले जाया गया था श्मशान!

लंबे समय से साथ रहने के बाद भी अभी तक रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन का शादी करने का कोई इरादा नहीं दिखाई दे रहा। एक इंटरव्यू में सुष्मिता सेन ने कहा था कि वह अभी शादी के बारे में नहीं सोच रही हैं।

सुष्मिता सेन की उम्र 44 साल है और रोहमन शॉल भी 28 के हैं। पिछली कुछ अफवाहों के अनुसार ये खबरे आई थी कि 2020 में दोनों शादी करेंगे लेकिन फिलहाल अभी तक गलियारों में सुष की शादी की कोई सुगबुगाहट नहीं है लेकिन दोनों का सोशल मीडिया इनकी रोमांटिक तस्वीरों से भरा हुआ है। सुष्मिता सेन के कुछ दोस्तों ने बातचीत में बताया था कि वह शादी नहीं करना चाहती है। इसका मतलब वह बिना शादी के भी मॉडल रोहमन शॉल के साथ अपनी जिंदगी बिता सकती हैं। 

प्रमुख खबरें

भारत दूसरों को अपने फैसलों पर वीटो लगाने की अनुमति नहीं दे सकता: जयशंकर

National Mathematics Day 2024: रामानुजन के गणितीय सूत्र दुनिया भर के गणितज्ञों के लिए आज भी पहेली हैं

फरीदाबाद में महिला ने प्रेमी और साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची, एक गिरफ्तार

वाराणसी में बदमाशों ने सर्राफा कर्मचारी और उसके बेटे को गोली मारकर आभूषण लूटे