पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को घोषणा की कि वह नई दिल्ली में अपने सरकारी आवास 8, सफदरजंग लेन छोड़ रही हैं। सुषमा स्वराज ने यह भी कहा कि वह अब पहले के पते या फोन नंबर पर उपलब्ध नहीं उन्होंने यह जानकारी ट्वीट कर दी। इससे पहले पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली भी अपना सरकारी आवास खाली कर दिया था।
बता दें कि सुषमा स्वराज ने 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा और अपने स्वास्थ्य के कारण इस साल सरकार से बाहर रहने का फैसला किया। पिछले महीने पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के बाद सुषमा ने ट्विटर पर एक भावनात्मक संदेश भी लिखा था जिसमें उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया था।