SCO के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूस पहुंचीं सुषमा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 30, 2017

सोची (रूस)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वार्षिक शिखर-सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूस के सोची शहर पहुंचीं। शिखर सम्मेलन 30 नवंबर और एक दिसंबर को होगा। इसमें खाड़ी क्षेत्र एवं अफगानिस्तान सहित क्षेत्रीय परिदृश्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। जून में भारत और पाकिस्तान एससीओ के पूर्णकालिक सदस्य बने थे।

यह चीन के वर्चस्व वाला एक सुरक्षा समूह है जिसे अमेरिका की अगुवाई वाले नाटो का जवाब माना जाता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 30 नवंबर और एक दिसंबर को एससीओ के शासनाध्यक्ष परिषद की बैठक में हिस्सा लेने के लिए शानदार शहर सोची पहुंच गई हैं।’’ भारत इस सम्मेलन में आतंकवाद पर काबू पाने के लिए ठोस क्षेत्रीय एवं वैश्विक प्रयासों पर जोर दे सकता है।

प्रमुख खबरें

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?