नयी दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तीन पाकिस्तानी नागरिकों को मेडिकल वीजा देने की घोषणा की। सुषमा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पाकिस्तानी नागरिक फातिमा नईम (13), मंसूर भगानी और शेहाब आसिफ ने भारत में अपने इलाज के लिए मेडिकल वीजा मांगा। हमने उनके वीजा को मंजूरी दे दी है।’’
आसिफ को लीवर का प्रत्यारोपण कराने की जरुरत है और उसे चेन्नई के एक अस्पताल में इलाज कराना है।