लालू यादव को सुशील मोदी का जवाब, नरेंद्र मोदी मुरई नहीं है कि उखाड़ फेंक देंगे

By अंकित सिंह | Oct 10, 2022

बिहार में राजनीतिक हलचल लगातार बनी हुई है। जब से जदयू और राजद का गठबंधन हुआ है। लालू प्रसाद यादव भाजपा पर जबरदस्त तरीके से हमलावर है। लालू प्रसाद यादव का दावा है कि उनके और नीतीश कुमार के मिलने से भाजपा घबरा गई है। इतना ही नहीं, लालू यादव बार-बार दावा कर रहे हैं कि अगले चुनाव में वह विपक्ष के नेताओं के साथ मिलकर भाजपा को उखाड़ फेकेंगे। अब इसी के जवाब में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी का बड़ा बयान आया है। सुशील मोदी ने साफ तौर पर कहा है कि लालूजी, नरेंद्र मोदी मुरई नहीं है कि उखाड़ फेंक देंगे। वो अंगद हैं जिनको रावण रूपी विपक्ष 2024 में हिला भी नहीं पाएगा। सुशील मोदी ने विपक्ष को रावण रूपी बता दिया। आपको बता दें कि मूली को बिहार में देसी भाषा में मुरई कहते हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: सीबीआई के आरोपपत्र के बाद लालू का नीतीश के बचाव करने को रविशंकर प्रसाद ने शर्मनाक बताया


इसके साथ ही सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि JP के इस संकल्प ‘भ्रष्टाचार मिटाएँगे, नय बिहार बनाएँगे’ का नीतीश जी क्या हुआ? आप तो चारा घोटाले के सजायाफ्ता लालू के बचाव में खड़े हो गए है। अपराध और भ्रष्टाचार से आपने समझौता कर लिया। किस मुँह से JP की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे? दरअसल, हाल में ही सीबीआई ने जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव और कई अन्य के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। इसी पर नीतीश कुमार ने लालू यादव का बचाव किया था। नीतीश ने कहा था कि उस मामले में कुछ नहीं निकला। अब मैं इस महागठबंधन में वापस आ गया हूं तो नयी चीजें शुरू हो गई हैं। क्या यही तरीका है? ऐसा जान पड़ता है कि वे मनमर्जी कर रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: लालू के खिलाफ चार्जशीट पर तेजस्वी बोले- जब तक संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग होता रहेगा ये बातें होती रहेंगी


इससे पहले लालू ने कहा था कि मैंने 2014 में कहा था कि यही चुनाव निर्धारित करेगा कि देश बचेगा या टूटेगा। उसके बाद के हालात सभी देख रहे है देश में कितनी घृणा और नफ़रत फैल गयी है। संवैधानिक संस्थाओं को ख़त्म किया जा रहा है। सभी दल एकजुट होकर RSS/BJP को हराए अन्यथा आने वाली पीढ़िया हमें माफ़ नहीं करेंगी। इसके अलावा उन्होंने मोहन भागवत के बयान पर भी टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि RSS की ठग विद्या से प्रशिक्षित एवं संघ की महाझूठी, महाकपटी पाठशाला से निकले जुमलेबाज विद्यार्थी ही सालाना 2 करोड़ नौकरी प्रतिवर्ष देने का वादा कर वोट बटोरते है? जब जब RSS-BJP अपनी ही बेफिजूल की बातों में फँसती है तो नफ़रत फैलाने वाले सज्जन बिन माँगा ज्ञान बाँटने चले आते है।

प्रमुख खबरें

मणिपुरी आदिवासी महिला की जलाकर हत्या की गयी : पोस्टमार्टम रिपोर्ट

विधानसभा चुनाव तय करेगा कि राज्य फुले, आंबेडकर व शाहू का है या मोदी, शाह व अदाणी का : उद्धव

ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत

फरीदाबाद में कोहरे के कारण राजमार्ग पर कई वाहनों की टक्कर में 10 लोग घायल