सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले जांच एनसीबी ने अब तक क्या-क्या किया, पढ़ें पूरा घटनाक्रम

By रेनू तिवारी | Sep 05, 2020

एनसीबी ने यहां एक अदालत से कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक द्रव्य मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार शौविक चक्रवर्ती ने कई अन्य लोगों के साथ ड्रग्स का लेनदेन किया था और उसके आरोपी आब्देल बासित परिहार से संपर्क थे। अदालत ने शनिवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और दिवंगत अभिनेता के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा को नौ सितंबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की हिरासत में भेज दिया। एजेंसी ने अदालत से कहा कि शौविक का सामना राजपूत के स्टाफ में शामिल रहे दीपेश सावंत तथा अभिनेता की मौत के मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से कराना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: NCB का बयान, कहा- सुशांत मामले ने हमें बॉलीवुड में मादक पदार्थों की पैठ होने के संकेत दिये

 

शौविक और मिरांडा को हिरासत में भेजा गया

शौविक और मिरांडा को शुक्रवार को 10 घंटे की पूछताछ के बाद नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्स्टेंसिस (एनडीपीएस) कानून की विभिन्न धाराओं के तहत रात में गिरफ्तार किया गया था। एनसीबी ने अदालत से कहा कि अन्य मामले सामने आये हैं जहां परिहार का शौविक और मिरांडा से संपर्क हुआ था। परिहार को मादक पदार्थों की व्यवस्था करने के मामले में एनसीबी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

 

सुशांत के लिए गांजा उपलब्ध करवाता था

सैमुअल मिरांडा ने कड़ी पूछताछ में कबूल किया कि वह ड्रग्स उपलब्ध करवाते थे। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो  के सामने सुशांत सिंह राजपूत के घर के प्रबंधक, सैमुअल मिरांडा ने अपने बयान में स्वीकार किया है कि वह सितंबर 2019 से मार्च 2020 तक दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के लिए गांजे-वीड की व्यवस्था करता था। 

 

शोविक ने क्या खुलासा किया 

एनसीबी ने बताया कि परिहार ने शौविक के साथ अपने संपर्कों के बारे में बताया। एजेंसी ने कहा कि शौविक ने कई नाम बताये हैं जिनके साथ वह ड्रग्स का लेनदेन कर रहा था। अदालत को बताया गया कि शौविक की हिरासत इसलिए भी जरूरी है क्योंकि एनसीबी को अन्य गिरफ्तार आरोपियों के साथ उसका सामना कराना होगा। एजेंसी ने कहा कि मादक पदार्थों की बिक्री और खरीद में शामिल अनेक नेटवर्कों का खुलासा करना होगा। एनसीबी ने कहा, ‘‘शौविक का सामना राजपूत के निजी स्टाफ सदस्य दीपेश सावंत और रिया चक्रवर्ती से कराना जरूरी है क्योंकि आपराधिक षड्यंत्र, उकसाने और अपराध करने के अनेक प्रयासों की विशेष भूमिकाएं शामिल हैं।’’

इसे भी पढ़ें: ड्रग्स से जुड़ें तार को खंगालने के लिए एनसीबी ने शौविक चक्रवर्ती और मिरांडा को गिरफ्तार किया

पैसों के लेनदेन को लेकर भी जांच करेगी एनसीबी

एजेंसी आरोपियों की पहले की सभी ड्रग खरीद के लिए पैसों के लेनदेन के रास्ते की भी पड़ताल करेगी। इससे पहले आज दिन में शौविक और मिरांडा के अलावा एक अन्य आरोपी कैजान इब्राहिम को भी अदालत में पेश किया गया। अदालत ने कैजान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जांच एजेंसी ने उसकी रिमांड की मांग नहीं की थी। शौविक और मिरांडा के अलावा एनसीबी ने जैद विलात्रा (21) और आब्देल बासित परिहार (23) को भी गिरफ्तार किया है। वे इस समय जांच एजेंसी की हिरासत में हैं। एनसीबी राजपूत की मौत के मामले में मादक पदार्थ वाले कोण से एनडीपीएस कानून की आपराधिक धाराओं के तहत जांच कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में उसके साथ एक रिपोर्ट साझा की थी।

 

बड़ी मछली की तलाश में एनसीबी

नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ मामले में कोई अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय कड़ी होने की स्थिति में उसका पता लगाएगा। एक अधिकारी ने शनिवार को यहां यह बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि एजेंसी मामले में एक ‘बड़ी मछली’ की तलाश में है। एनसीबी राजपूत की मौत के मामले में मादक पदार्थ वाले कोण से एनडीपीएस कानून की आपराधिक धाराओं के तहत जांच कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में उसके साथ एक रिपोर्ट साझा की थी।

रिया की भी हो सकती है गिरफ्तारी 

राजपूत की प्रेमिका रही रिया चक्रवर्ती दिवंगत अभिनेता की मौत के मामले में मुख्य आरोपी है। दक्षिण मुंबई स्थित एनसीबी के बल्लार्ड इस्टेट कार्यालय के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों का एक-दूसरे से सामना कराया जाएगा ताकि उनकी भूमिकाएं स्पष्ट हो सकें। उन्होंने कहा कि आरोपियों शौविक चक्रवर्ती तथा सैमुअल मिरांडा को एनसीबी की हिरासत में भेजा गया है। अधिकारी ने कहा कि अगर जांच में कोई नया नाम आता है तो एनसीबी उसे जांच में शामिल होने के लिए तलब करेगी। अधिकारी ने कहा, ‘‘हम इस जांच को तार्किक परिणति तक ले जाएंगे।’’ इससे पहले इस मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किये गये रिया के भाई शौविक और सुशांत के हाउस मैनेजर रहे मिरांडा को यहां एक अदालत ने नौ सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया।

प्रमुख खबरें

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी 295 रनों से मात, टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के ये प्रमुख कारण

Maharashtra: शिवसेना ने नहीं छोड़ा है CM पद को लेकर अपना दावा, कहा- चुनाव में हमारी सरकार का चेहरा थे शिंदे

मुंबई तथा अन्य शहरों में CNG की कीमत में दो रुपये की बढ़ोतरी, दिल्ली को राहत

चुनाव से पहले Kejriwal ने दिल्ली के बुजुर्गों को दी गुड न्यूज, अब हर महीने मिलेंगे इतने रुपए