By आकांक्षा तिवारी | Dec 19, 2018
कहते हैं समय आने पर सब कुछ बदल जाता है, फिर चाहे वो इंसान हो या रिश्ते। आज कल कुछ ऐसा ही एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की ज़िंदगी में भी हो रहा है। एक वक़्त था, जब अंकिता की प्रोफ़ेशनल लाइफ़ से लेकर पर्सनल लाइफ़ तक में सब कुछ बिल्कुल अच्छा चल रहा था। अंकिता जीटीवी पर आने वाले शो पवित्रा रिश्ता के ज़रिये घर-घर में अपनी ख़ास पहचान बना चुकी थी। इसके बाद उनकी ज़िंदगी में एक समय ऐसा भी आया, जब सुशांत के साथ उनका ब्रेकअप हो गया और वो बुरी तरह टूट गई। सुशांत नेशनल टेलीविज़न पर अंकिता को शादी तक के लिये प्रपोज़ कर चुके थे।
इसे भी पढ़ेंः ब्रेकअप के बाद सरेआम स्टेज पर फूंट-फूंट कर रोई नेहा कक्कड़... बयां किया दर्द
पर इन सबके बावजूद अंकिता हारी नहीं और अब वो फ़िल्म मणिकर्णिका से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फ़िल्म में वो झलकारीबाई के रोल में नज़र आयेंगी। वहीं जब अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ़िल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया, तो इस पर उनके एक्स-बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत ने कमेंट करते हुए उनकी तारीफ़ की। सुशांत ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, बहुत शानदार अंकिता। इसे देख कर मैं बेहद ख़ुश हूं। भगवान करे तुम्हें बहुत सारी ख़ुशियां और सफ़लता दे।
वहीं अंकिता ने भी सुशांत के कमेंट का जवाब देते हुए कहा थैंक्यू और सेम टू यू। सुशांत का कमेंट और अंकिता का जवाब बताता है कि दोनों पिछली कड़वी यादें भूलकर अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ चुके हैं और वो ख़ुश हैं। बताया जाता है कि इन दोनों के रिश्ते में आई दरार की वजह कृति सेनन थीं। कृति और सुशांत की बढ़ती नजदकियों की वजह से सुशांत और अंकिता का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के बाद अंकिता ने कुछ समय के लिये काम से ब्रेक लिया और अब वो बॉलीवुड के साथ नई शुरुआत को तैयार हैं।
इसे भी पढ़ेंः सारा की एक्टिंग के कायल हो रहे हैं लोग, बागी-3 के लिये बनी फ़िल्ममेकर्स की पहली पसंद
हालांकि, कुछ समय पहले अंकिता ने अपने ब्रेकअप पर बयान देते हुए कहा था कि सुशांत के साथ रहते हुए मैं ख़ुद को भूल गई थी और उसी रिश्ते को अपनी ज़िंदगी बना चुकी थी। रिश्ते टूटने का मुझ पर इतना बुरा असर हुआ कि मुझे काम से ब्रेक लेना पड़ा, पर अब मुझे सबक मिल चुका और अब मैं जान चुकी हूं कि कब, कहां और किसे अहमियत देनी है।
सही कहा आपने अंकिता किसी और के लिये अपनी ज़िंदगी को दरकिनार नहीं करना चाहिये। मणिकर्णिका से बॉलीवुड में आगाज़ के लिये बधाई!
- आकांक्षा तिवारी