सुशांत सिंह राजपूत की EX गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे को मिली बड़ी फिल्म, अमिताभ बच्चन के साथ करेंगी काम

By रेनू तिवारी | Nov 20, 2019

 राजकुमार राव की फिल्म शादी में जरूर आना से मशहूर एक्ट्रेस कृति खरबंदा जल्द ही फिल्म पागल पंती में पुलकित सम्राट के साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म के सेट पर पुलकिट और कृति के लिंकअप की भी खबरें सामने आयी थीं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कृति खरबंदा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म चेहरे (Chehre) में कुछ दिन पहले तक नजर आने वाली थीं लेकिन फिल्म मेकर्स नें उन्हें फिल्म से आउट कर दिया है। कहा जा रहा है कि कृति खरबंदा फिल्म चेहरे के सेट पर काफी नखरें दिखा रही थी। उनका शूटिंग शेड्यूल चेहरे (Chehre) फिल्म से मैंच नहीं हो रहा है। मेकर्स ने उनके हिसाब से फिल्म के शेड्यूल में बदलाव भी किए थे लेकिन बात नहीं बनी। जिससे परेशान होकर मेकर्स ने उन्हे फिल्म से निकाल दिया है।

इसे भी पढ़ें: सपने सच होते हैं! कभी इस यूनिवर्सिटी में थी पढ़ने की इच्छा, अब वहां लेक्चर देंगे आनंद कुमार

कृति खरबंदा के बाद फिल्म के लिए नयी एक्ट्रेस को खोजा जा रहा था। एक्ट्रेस का खोज अब पूरी हो गई है खबरें हैं कि टीवी के मशहूर सीरीयल पवित्र रिश्ता की लीड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को फिल्म के लिए चुना गया है। कृति खरबंदा के बाद फिल्म चेहरे के निर्माता ने अंकिता लोखंडे से बात की और अंकिता लोखंडे  को फिल्म की कहानी पसंद आई है और कहा जा रहा है कि उन्होंने फिल्म करने के लिए हामी भर दी है। 

इसे भी पढ़ें: क्या अपने 16 साल छोटे BF रोहमन के साथ बिना शादी किये रहेंगी सुष्मिता सेन?

आपको बता दे कि अंकिता लोखंडे अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रही। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ वह सात साल तक रिलेशनशिप में थी लेकिन सुशांत के अन्य लड़कियों के साथ रिश्ते अंकिता लोखंडे को पसंद नहीं थे जिसके बाद ये दोनों आपसी सहमती से अलग हो गये थे। काफी समय अंकिता लोखंडे टीवी की दुनिया से दूर थी उसके बाद अंकिता लोखंडे ने फिर से पर्दे पर वापसी की और ने पिछले साल रिलीज हुई कंगना की फिल्म मणिकर्णिका से बॉलीवुड डेब्यू किया। अंकिता लोखंडे की चेहरा दूसरी बॉलीवुड फिल्म होगी।

प्रमुख खबरें

Germany के क्रिसमस बाजार में हुए जानलेवा हमले में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत, Elon Musk ने की घटना की निंदा

Delhi Police का खुलासा, छात्रों को नहीं देनी थी परीक्षा, तो स्कूल को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी दे डाली

Sambhal से आई बड़ी खबर, जमीन के नीचे मिली ऐतिहासिक विरासत रानी की बावड़ी, मिट्टी में थी दफन

भारत दूसरों को अपने फैसलों पर वीटो लगाने की अनुमति नहीं दे सकता: जयशंकर