सुशांत की एक्स्ट्रा फ्रेंडली हरकतों से अनकंफर्टेबल संजना सांघी क्या अब हो रही हैं कंफर्टेबल?

By रेनू तिवारी | Sep 11, 2019

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) अभिनीत फिल्म 'छिछोरे' (Chhichhore) बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हो रही है। फिल्म 'छिछोरे' कॉलेज ड्रामा फिल्म है जिसमें सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर सहित वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन, नवीन पोलीशेट्टी, सहर्ष कुमार शुक्ला और तुषार पांडे ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले सप्ताह में अच्छा प्रदर्शन किया साथ ही सभी महान समीक्षकों के मुंह से फिल्म के बारे में अच्छे शब्द ही सुनने को मिले हैं।

इसे भी पढ़ें: आशुतोष गोवारिकर की अगले प्रोजेक्ट में नजर आएंगी प्रीति जिंटा 

फिल्म की सराहना करने वालों में एक खास नाम और जुड़ गया है। ये नाम है सुशांत सिंह राजपूत की आने वाली फिल्म की सह-कलाकार संजना सांघी का। संजना सांघी ने फिल्म देखी और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म को लेकर एक प्यारा से ट्वीट किया। संजना सांघी ने सुशांत सिंह राजपूत और उनकी फिल्म की तारीफों के पुल बांधते हुए लिखा कि- अपने इतने सालों मैं इस कदर किसी भी फिल्म से संतुष्ट नहीं हुई जितनी संतुष्टि हुई है। फिल्म से अच्छा कनेक्शन फील होता है। 

इसे भी पढ़ें: कैसी थी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की कप्तान विराट कोहली से पहली मुलाक़त?

सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी जल्द ही आपको फिल्म 'दिल बेचारा' में एक दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। ये फिल्म हॉलीवुड फ्लिक ’द फॉल्ट इन आवर स्टार्स’ (The Fault in Our Stars) की रीमेक है। फिल्म 'दिल बेचारा' के निर्माताओं ने फिल्म का एक पोस्टर जारी किया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी फिलहाल फिल्म 'दिल बेचारा' की शूटिंग में व्यस्त है। ये फिल्म 29 नवंबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

 

आपको बता दे कि हाल ही में खबरें आई थी कि जमशेदपुर में 'किजी और मैनी' की शूटिंग के दौरान सुशांत सिंह राजपूत फिल्म दिल बेचारा की मुख्य अभिनेत्री संजना सांघी के साथ कुछ अधिक फ्रेंडली होने की कोशिश कर रहे थे। जिससे संजना को बहुत अनकंफर्टेबल लगा रहा था। इसके बाद उन्होंने ये बात अपने पैरेंट्स को बताई। इसी कारण फिल्म की शूटिंग भी कुछ दिन के लिए रोक दी गई थी। अब संजना के इस ट्वीट से लग रहा हैं कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया हैं। 

प्रमुख खबरें

Maha Kumbh 2025 में पहली बार तैनात होंगे ऑल-टेरेन व्हीकल

महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के अनुभव को यादगार बनाने के लिए योगी सरकार का अनूठा प्रयास

महाकुंभ में बिछड़ने वालों को अपनों से मिलाएंगे एआई कैमरे, फेसबुक और एक्स भी करेंगे मदद

झारखंड: झामुमो ने मतगणना केंद्रों के पास इंटरनेट सेवा निलंबित करने की मांग की