सुशांत सिंह राजपूत मामलाः एनसीबी ने सहायक फिल्म निर्देशक को गिरफ्तार किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 03, 2021

मुंबई। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ के मामले में मंगलवार को सहायक फिल्म निर्देशक ऋषिकेश पवार को गिरफ्तार किया। अधिकारी ने बताया कि पवार को एनसीबी ने सुबह हिरासत में लिया था और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। केंद्रीय एजेंसी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने कहा कि दिवंगत अभिनेता के दोस्त पवार का नाम मामले में पहले गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों से की गई पूछताछ में सामने आया।

इसे भी पढ़ें: आदिपुरुष को लेकर प्रभास ने किया बड़ा ऐलान, जानें फिल्म से जुड़ी हर जानकारी

अधिकारी ने बताया, पवार को एनसीबी की मुंबई जोनल टीम ने हिरासत में लिया है। इससे पहले उन्हें अलग-अलग समन जारी किए गए थे। अधिकारी ने बताया कि एनसीबी ने पवार के घर पर छापा मारा था और कुछ गैजेट (उपकरण) जब्त किए थे। राजपूत पिछले साल 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत मिले थे। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) राजपूत की मौत की छानबीन कर रही है जबकि एनसीबी मामले से संबंधित मादक पदार्थ कोण की तहकीकात कर रही है।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा