DC vs RR: अभिषेक पोरेल ने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों को धोया, एक ही ओवर में जड़े 23 रन

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Apr 16, 2025

DC vs RR: अभिषेक पोरेल ने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों को धोया, एक ही ओवर में जड़े 23 रन

अभिषेक पोरेल दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक बल्लेबाज हैं और वे कई मौकों पर ये साबित भी कर चुक हैं। अभिषेक ने दिल्ली के लिए आईपीएल 2025 में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 32 रनों की पारी खेली। अभिषेक ने इस पारी के दौरान एक ही ओवर में 23 रन बना डाले। उन्होंने राजस्थान के गेंदबाज तुषार देशपांडे की धुलाई कर दी। 


अभिषेक दिल्ली के लिए जैक फ्रेजर मैकगर्क के साथ ओपनिंग करने आए थे। उन्होंने इस दौरान 37 गेंदों का सामना करते हुए 49 रन बनाए। पोरेल ने इस पारी के दौरान 5 चौके और 1 छक्का लगाया। राजस्थान की ओर से पारी का दूसरा ओवर तुषार देशपांडे लेकर आए। अभिषेक ने ओवर की पहली दो गेंदों पर लगातार चौके लगाए। इसके बाद तीसरी गेंद पर छक्का लगा दिया। उन्होंने फिर चौथी और पांचवीं गेंद पर चौका लगाया। 


अभिषेक की विस्फोटक बल्लेबाजी देखकर राजस्थान रॉयल्स की परेशानी बढ़ गई। तुषार देशपांडे छक्का लगने के बाद देखते रह गए । वे इसके बाद भी कुछ खास नहीं कर सके। हालांकि, उन्होंने ओवर आखिरी गेंद पर सिर्फ 1 रन ही दिया। 


अभिषेक पोरेल ने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 34 रन बनाए थे। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 33 रनों की पारी खेली। पोरेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी 33 रन बनाए थे। अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 49 रन बनाए। वे अर्धशतक लगाने से चूक गए। 

प्रमुख खबरें

RCB vs CSK Highlights: रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रन से हराया, प्लेऑफ के करीब पहुंची बेंगलुरु

RCB vs CSK: एम चिन्नास्वामी में आयुष म्हात्रे ने बल्ले से मचाया गर्दा, चेन्नई के लिए ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

आरसीबी के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के इस गेंदबाज ने लुटाए एक ओवर में 33 रन, जिंदगी भर याद रखेंगे ऐसी कुटाई

RCB vs CSK:रोमारियो शेफर्ड ने सीएसके के गेंदबाजों को छकाया, जड़ा सीजन का सबसे तेज अर्धशतक