सर्जिकल मास्क की बिक्री में आई कमी, बढ़ी फैशनेबल मास्क की डिमांड

By निधि अविनाश | Jun 06, 2020

तेजी से बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए डॉकटर ने लोगों को कोरोना सक्रंमण से बचाव के लिए कई सावधानियां बरतने को कहा है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अब मास्क पहनना बेहद जरूरी हो गया है। ये समझ लिजिए कि अब मास्क आपकी जिंदगी का एक हिस्सा बन चुका है। जब तक कोरोना की वेक्सीन तैयार नहीं हो जाती तब तक मास्क आपके लिए बेहद जरूरी है। इसी को देखते हुए अब सरकार से लेकर डॉक्टर तक ने लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी है। वहीं फैशन के शौकिन लोग और कारोबारी इसे अपना एक कारोबार के रूप में देख रहे है। कोरोना से बचाव के लिए अब शौकिन लोग मास्क में भी फैशन ढुंढना शरू कर रहे है। कोरोना महामरी को देखते हुए  मार्केट में अब रंग-बिरंगे मास्क देखने को मिल सकते है। व्यापारी मार्केट में फैशनेबल मास्क उतार रहे है जिसके चलते अब मार्केट में सर्जिकल मास्क की बिक्री नीचे चली गई है। बता दें कि मार्केट में बढ़ते फैशनेबल मास्क की वजह से कोई भी सर्जिकल मास्क नहीं खरीद रहा है। वहीं फैशनेबल मास्क की मार्केट में 20 गुना बढ़ोतरी देखने को मिली है। 

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोविड-19 से अबतक 1,245 व्यक्ति संक्रमित, 11 मरीजों की मौत

ड्रेस के साथ मैंचिग मास्क

कोरोना महमारी की वजह से मार्केट में मास्क की काफी गिरावट देखने को मिली थी जिसकी वजह से अब इसका बड़े स्तर पर उत्पादन किया जा रहा है। बता दें कि अनलॉक 1.0 के शुरू होते ही लोगों ने बाहर निकलना शुरू कर दिया है और अब लोग फैशनेबल मास्क खरीदना भी शुरू कर रहे है। जिले में बड़े स्तर पर मास्क की डिलीवरी करने वाली कंपनी एमडी प्रशांत ठाकुर ने कहा कि पहले सर्जिकल मास्क की डिमांड थी लेकिन अब लोग मास्क को अपने जीवन का हिस्सा मानने लग गए है जिसकी वजह से कंपनियां अब कलरफुल और अलग-अलग तरीके के डिजाइन वाले मास्क बनाने शुरू कर रही है। पहले मेडिकल स्टोर को मास्क सप्लाई होते थे लेकिन अब ये गारमेंट्स की दुकानों में सप्लाई किए जा रहे है। बता दें  कि कई दुकानदारों ने लाखों की संख्या में रंग-बिरंगे मास्क बनाने के ऑर्डर दे दिए है। 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स