Ayodhya Ram Mandir में प्राण प्रतिष्ठा से पहले चांदी और सोने के राम दरबार की मांग में उछाल, CAIT ने जताई बढ़े कारोबार की संभावना

By रितिका कमठान | Jan 15, 2024

अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें 22 जनवरी को गर्भ ग्रह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है। राम मंदिर निर्माण को देखते हुए भक्तों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। देश राममय हो गया है। राम मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों सिर्फ अयोध्या ही नहीं बल्कि देश भर में जोर शोर से जारी है। देश भर में बाजारों में भी राम मंदिर की धूम देखने को मिल रही है।

 

राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को और खास बनाने के लिए बाजार में भगवा ध्वज, राम दरबार, राम नाम के पटके आदि की बिक्री में तेजी देखने को मिली है। लोग घरों और गाड़ियों की साज सज्जा के लिए भगवा ध्वज खरीद रहे है। कारोबारियों ने इस मौके को भुनाने की तैयारी भी कर ली है। इसके साथ ही चांदी और सोने से निर्मित राम दरबार की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। कई बाजारों में चांदी और सोने से बने राम मंदिर की मांग में बढ़ोतरी हो गई है। बड़ी संख्या में लोग घर में रखने के लिए चांदी और सोने से निर्मित राम दरबार लेने के इच्छुक नजर आ रहे है। इसके अलावा राम उकेरे गए चांदी के सिक्कों की मांग भी बढ़ने लगी है।

 

बाजारों में प्रभु श्रीराम से जुड़े कई नारे भी देखने को मिल रहे हैं जो कि भक्त जोर शोर से खरीद रहे है। इसके साथ ही कई मोमेंटों पर श्रीराम लिखवाकर भी लोग रख रहे है। वहीं श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति को भी लोग बनवा रहे है। इसे अलग अलग तरह से प्रिंट भी करवाया जा रहा है। राम मंदिर के मद्देनजर बाजार में कारोबारियों की चांदी हो गई है। इसी बीच कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने भी संभावना व्यक्त की है कि राम मंदिर निर्माण से देश में 1 लाख करोड़ रुपए के कारोबार होने का अनुमान है। इससे पहले ये अनुमान 50 हजार करोड़ रुपये का था।

 

वहीं जैसे जैसे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आती जा रही है अब देश भर में कारोबार में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। मंदिर के कारण अर्थव्यवस्था से उपजा व्यापार भी एक लाख करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगा। इस संबंध में कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल का कहना है कि देश के व्यापारिक इतिहास में ये दुर्लभ घटना है। आस्था और विश्वास के बल पर देश में बड़ी मात्रा में नया व्यापार बन रहा है। इससे एक लाख करोड़ रुपये का व्यापार होने का अनुमान है। बाजारों में भी राम मंदिर निर्माण से संबंधित श्री राम झंडे, पटके, टोपी, टी शर्ट, राम मंदिर की आकृति के छपे कुर्ते आदि की मांग लगातार बढ़ती दिख रही है।

प्रमुख खबरें

Akshay Navami 2024: अक्षय नवमी पर आंवले के पेड़ की पूजा से मिटेंगे सारे कष्ट, जानिए शुभ योग

Chandrababu Naidu ने विजयवाड़ा से श्रीशैलम तक डेमो समुद्री-विमान उड़ान का शुभारंभ किया

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियों से भारत, आसियान को हो सकता है फायदाः Moodys

Railways ने स्वच्छता अभियान में 2.5 लाख शिकायतें निपटाईं, कबाड़ से 452 करोड़ रुपये जुटाए