Money Laundering Case । 9 अक्टूबर को Satyendra Jain की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा Supreme Court

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 08, 2023

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र कुमार जैन के खिलाफ दर्ज धनशोधन मामले में उनकी ओर से दायर जमानत याचिका पर नौ अक्टूबर को सुनवाई करेगा। न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी की पीठ सत्येन्द्र जैन और सह-आरोपी अंकुश जैन की याचिका पर सुनवाई जारी रखेगी। शीर्ष अदालत ने 25 सितंबर को जैन की अंतरिम जमानत को नौ अक्टूबर तक बढ़ाते हुए उनसे कहा था कि शीर्ष अदालत के समक्ष लंबित कार्यवाही को मामले की सुनवाई में देरी करने का बहाना न बनाएं।

 

इसे भी पढ़ें: Israel Palestine Conflict । मुद्दे का हल करने में नाकाम रहा United Nations, इजराइल-फलस्तीन संघर्ष पर बोले Farooq Abdullah


प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दावा किया है कि आप नेता निचली अदालत में इस आधार पर बार-बार स्थगन की मांग कर रहे हैं कि उनकी जमानत याचिका शीर्ष अदालत में लंबित है। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि जैन ने निचली अदालत से करीब 16 तारीख ली हैं। उच्चतम न्यायालय ने 26 मई को जैन को रीढ़ की हड्डी की सर्जरी के लिए छह सप्ताह की अंतरिम जमानत देते हुए कहा था कि किसी नागरिक को अपने खर्च पर निजी अस्पताल में अपनी पसंद का इलाज कराने का अधिकार है।

 

इसे भी पढ़ें: Singapore को कर दिया Singapur, हाई कमिश्नर वांग ने दे दी ये हिदायत


अदालत ने 12 सितंबर को इस मामले में जैन की अंतरिम जमानत 25 सितंबर तक बढ़ा दी थी। ईडी ने धनशोधन के आरोप में आप नेता को पिछले साल 30 मई को गिरफ्तार किया था। जैन पर आरोप है कि उन्होंने उन चार कंपनियों के जरिये धनशोधन किया जो कथित तौर पर उनसे जुड़ी थीं।

प्रमुख खबरें

D Gukesh इतिहास रचने के बाद हुए भावुक, कहा- मैं बस अपना सपना जी रहा हूं

5 सेकंड के बयान से इजरायल भी हैरान, दुश्मनों से निपटने का क्या है हिमंता का प्लान?

डर के साये में जी रहा हाथरस पीड़िता का परिवार, क्रिमिनल्स जैसा हो रहा व्यवहार, मुलाकात के बाद बोले राहुल गांधी

आयुष्मान भारत योजना को लेकर दिल्ली में राजनीति तेज, BJP ने केजरीवाल और आतिशी को दी चुनौती