CBSE के 12वीं कक्षा के मूल्यांकन को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

By निधि अविनाश | Jun 17, 2021

सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2021 के छात्रों के लिए मूल्यांकन मानदंड के बारे में एक महत्वपूर्ण खबर आई है। सुप्रीम कोर्ट आज सीबीएसई, आईसीएसई और राज्य बोर्ड की 12वीं की परीक्षा से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई करने वाला है। उम्मीद है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जल्द ही सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2021 के मूल्यांकन मानदंड की घोषणा करेगा।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली एम्स की नौवीं मंजिल पर लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के उम्मीदवारों को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर नजर रखनी होगी। आपको बता दें कि आज सुबह 11 बजे सुनवाई होनी है। गौरतलब है कि, केंद्र सरकार ने कोविड -19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2021 को रद्द कर दिया था। CISCE सहित अन्य बोर्डों ने सीबीएसई पर केंद्र के फैसले का पालन किया था।

इसे भी पढ़ें: नियमित नौकरी नहीं मिलने पर इमारत की छत पर चढ़े कैजुअल शिक्षक, दी आत्महत्या की धमकी

एक रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस दिनेश माहेश्वरी की एक पीठ सुबह 11 बजे सुनवाई करने वाली है, एडवोकेट ममता शर्मा ने आईसीएसई सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग की है।

प्रमुख खबरें

Atal Bihari Vajpayees 100th Birth Anniversary: राष्ट्र निर्माण के ‘अटल’ आदर्श की शताब्दी

Giani Zail Singh Death Anniversary: देश के पहले सिख राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के कार्यकाल में किया गया था ऑपरेशन ब्लू स्टार

AAP का क्रिसमस सरप्राइज, सेंटा अवतार में नजर आए केजरीवाल, Video वायरल

बेटे की हत्या के दोषी पिता को आजीवन कारावास की सजा