Breaking News: SC Grants bail Manish Sisodia | दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी

By रेनू तिवारी | Aug 09, 2024

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी पुलिस मामले से संबंधित मामलों में जमानत दे दी। अदालत ने अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति के संबंध में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जांचे गए मामलों में सिसोदिया को नियमित जमानत दे दी। सिसोदिया 17 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे।

 

इसे भी पढ़ें: 'अंबानी परिवार की संपत्ति भारत के सकल घरेलू उत्पाद यानी GDP का 10% है', Barclays-Hurun India रिपोर्ट का दावा


न्यायमूर्ति बीआर गवई और केवी विश्वनाथन की पीठ ने सिसोदिया को दो जमानतदारों के साथ 10 लाख रुपये का जमानत बांड भरने, अपना पासपोर्ट जमा करने और जांच अधिकारी के समक्ष सप्ताह में दो बार सोमवार और गुरुवार को पेश होने का निर्देश दिया। पीठ ने कहा कि वह गवाहों को प्रभावित करने या सबूतों से छेड़छाड़ करने का कोई प्रयास नहीं करेंगे। शीर्ष अदालत ने 6 अगस्त को मामले में अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था।

 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी! पुणे ISIS मॉड्यूल से जुड़े आतंकवादी रिजवान अब्दुल को दरियागंज से किया गया गिरफ्तार


सीबीआई और ईडी ने तर्क दिया था कि याचिका विचारणीय नहीं है क्योंकि सिसोदिया को पहले ट्रायल कोर्ट जाना होगा। यह तीसरी बार था जब सिसोदिया ने जमानत के लिए शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था। पिछले साल, 30 अक्टूबर को, शीर्ष अदालत ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था, लेकिन अगले छह से आठ महीनों में मुकदमा समाप्त होने में विफल रहने या कछुए की गति से आगे बढ़ने पर उन्हें अपनी जमानत याचिका को पुनर्जीवित करने की अनुमति देकर एक खिड़की खुली रखी थी।


चूंकि छह महीने में मुकदमा शुरू नहीं हो सका, इसलिए सिसोदिया ने देरी के आधार पर जमानत मांगी, लेकिन दिल्ली उच्च न्यायालय ने 21 मई को उनकी याचिका खारिज कर दी। उन्होंने जून में शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया जब ईडी ने एक अवकाश पीठ को बताया कि वह 3 जुलाई तक अपनी शिकायत (या आरोप पत्र) दायर करेगा। इस दलील को दर्ज करते हुए, अदालत ने याचिका के गुण-दोष पर विचार करने से इनकार कर दिया। पिछले महीने, सिसोदिया ने जमानत के लिए अपनी तीसरी याचिका दायर की, 21 मई के उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ दूसरी बार प्रयास किया।

प्रमुख खबरें

One Nation-One Election पर बोले JP Nadda, चुनावी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना इसका उद्देश्य

Shahid Kapoor की फिल्म Haider कश्मीर में होगी रिलीज, जानें किस-किस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखाना चाहती है कश्मीर की जनता

अमेरिका और चीन जो काम भारत में करते आए हैं, उसी भाषा में अब मोदी ट्रंप से मिलकर देंगे जवाब

बेहद किफायती कीमत पर मिल रहा है Oneplus Nord Buds 3, मिलेगा अच्छी साउंड क्वालिटी वाले ईयरबड्स