इलाहाबाद हाई कोर्ट के यूपी में 'राम भरोसे' टिप्पणी वाले फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

By अंकित सिंह | May 21, 2021

उत्तर प्रदेश के योगी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगायी जिसमें कहा गया था कि उत्तर प्रदेश के गांवों और कस्बों में समूचा चिकित्सा ढांचा ‘राम भरोसे’ है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा उत्तर प्रदेश को दिए गए निर्देश को दिशा-निर्देश के तौर पर नहीं, बल्कि सलाह के तौर पर लेना चाहिए। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि उच्च न्यायालयों को ऐसे निर्देश जारी करने से परहेज करना चाहिए, जिसे लागू नहीं किया जा सकता है। 

प्रमुख खबरें

भारत दूसरों को अपने फैसलों पर वीटो लगाने की अनुमति नहीं दे सकता: जयशंकर

National Mathematics Day 2024: रामानुजन के गणितीय सूत्र दुनिया भर के गणितज्ञों के लिए आज भी पहेली हैं

फरीदाबाद में महिला ने प्रेमी और साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची, एक गिरफ्तार

वाराणसी में बदमाशों ने सर्राफा कर्मचारी और उसके बेटे को गोली मारकर आभूषण लूटे