दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारी जीत दर्ज कराने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। यह शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित किया गया है। जहां सुबह 10 बजे अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं उनके साथ छह अन्य विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. जिनमें मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र गौतम मंत्री पद की शपथ लेंगे।
इसे भी पढ़ें: शपथ ग्रहण समारोह: भाजपा ने केजरीवाल से शिक्षा निदेशालय का परिपत्र वापस लेने की मांग की
रविवार को रामलीला मैदान में होने वाले अरविंद केजरीवाल के सीएम पद के शपथग्रहण कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के मुताबिक कारों के लिए पार्किंग की व्यवस्था सिविक सेंटर के अंदर और बाहर की गई है। वहीं, बसों की पार्किंग के लिए माता सुंदरी रोड, पावर हाउस रोड, वेलोड्रोम रोड, राजघाट पार्किंग, शांति वन पार्किंग, सर्विस रोड राजघाट और समता स्थल पर जरूरत के हिसाब से व्यवस्था की गई है। बता दें कि इस कार्यक्रम के लिए करीब 3000 सुरक्षाकर्मी तैनात किये जाएंगे. कार्यक्रम स्थल और उसके बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जाएंगे।