By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 22, 2018
मुंबई। अभिनेता सनी देओल अपने बेटे करण की बॉलीवुड में पहली फिल्म पर चुप्पी साधे हुए हैं लेकिन उनका कहना है कि करण को फिल्म उद्योग में अपनी पहचान खुद ही बनानी होगी। करण अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत ‘पल पल दिल के पास’ से करने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन उनके पिता सनी देओल ही कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं बॉलीवुड में आया था तो मैं मानिसक रूप से इसके लिए तैयार था। मैं आश्वस्त हूं कि वह भी अपने तरीके से उसी तरह से आएगा जिस तरह से मैं आया था। बाकी उस पर है कि वह खुद को कैसे पेश करता है, किस तरह की फिल्में चुनता है और अपना काम कैसे करता है।'
देओल ने पीटीआई... बताया, ' एक पिता के तौर पर मैं हमेशा उसके साथ हूं लेकिन मैं उसके लिए चीजें चुन नहीं सकता हूं और और उसके बदले काम नहीं कर सकता हूं। यह हमारे ऊपर होता है कि एक व्यक्ति के तौर पर हम क्या बनते हैं।'