Jammu And Kashmir में भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए सुनील शर्मा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 03, 2024

श्रीनगर। पूर्व मंत्री सुनील शर्मा को रविवार को जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल का नेता चुना गया। किश्तवाड़ जिले के पद्दर नागसेनी से विधायक शर्मा का जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष का नेता बनना तय है। भाजपा के एक प्रवक्ता ने यहां विधायक दल की बैठक के बाद कहा, 'सुनील शर्मा को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है। वह विधानसभा में विपक्ष के नेता होंगे।'

 

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi ने प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए किया प्रचार, Wayanad की जनता के सामने जमकर की बहन की तारीफ


जम्मू कश्मीर विधानसभा में भाजपा नेता शर्मा (47) का यह दूसरा कार्यकाल होगा। शर्मा ने केंद्र शासित प्रदेश में 2022 के परिसीमन प्रक्रिया के बाद नव गठित निर्वाचन क्षेत्र पद्दर नागसेनी से मामूली अंतर से जीत हासिल की। शर्मा 2014 से 2018 तक पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी)- भाजपा गठबंधन सरकार में राज्य मंत्री थे। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि नरिंदर सिंह विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार होंगे।

 

इसे भी पढ़ें: Srinagar Market Attack । भारी सुरक्षा वाले Tourist Reception Centre के निकट बाजार ग्रेनेड हमला, पांच घायल, दहशत में लोग


विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद, शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें यह जिम्मेदारी देने के लिए वह पार्टी के केंद्रीय और राज्य नेतृत्व के आभारी हैं। उन्होंने कहा, 'अपने विधायक साथियों के सहयोग, अनुभव और आशीर्वाद से मैं अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा। पार्टी की नीतियों और लोगों की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए हम विधानसभा में और बाहर भी लोगों की आवाज बनेंगे।' विधानसभा में अपनी प्राथमिकताओं के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा, 'मुझे अभी-अभी (विधायक दल का नेता) चुना गया है। लड़ाई कल शुरू होगी। हमें देखना होगा कि दुश्मन कहां छिपा है और हम उसी के अनुसार हमला करेंगे।'

प्रमुख खबरें

I Want To Talk - Trailer Out | आई वॉन्ट टु टॉक में बदले-बदले नजर आए अभिषेक बच्चन, स्वास्थ्य चुनौतियों से जूझते दिखे

एक रहिये और नेक रहिये... Jharkhand में बोले CM Yogi, यह बंटने का समय नहीं, अगर बटेंगे तो निर्ममता से कटेंगे

भारत को मिली बड़ी सफलता, बढ़ती अर्थव्यवस्था के साथ चीन, जापान, स्विटजरलैंड के बाद चौथा सबसे बड़ा विदेशी मुद्रा भंडार

Sri Lanka की नई सरकार ने आईएमएफ राहत पैकेज के लिए प्रमुख आर्थिक सुधार को पलटा