एक रहिये और नेक रहिये... Jharkhand में बोले CM Yogi, यह बंटने का समय नहीं, अगर बटेंगे तो निर्ममता से कटेंगे

By अंकित सिंह | Nov 05, 2024

झारखंड के हज़ारीबाग़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोगों से अपील की कि एक रहिये और नेक रहिये। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर बटेंगे तो निर्ममता से कटेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी लाओ और एक रहिये और नेक रहिये। उन्होंन आगे कहा कि देश का इतिहास इस बात का गवाह है, जब-जब हम जाति, क्षेत्र या भाषा के नाम पर बंटे हैं, तब-तब हमें बेरहमी से काटा भी गया है। हम ये दोहराते हैं, जाति के नाम पर मत बंटो। जो लोग हमें बांट रहे हैं, वे देश से गद्दारी कर रहे हैं।' 

 

इसे भी पढ़ें: औरंगजेब ने देश को लूटा और मंत्री आलमगीर ने झारखंड को, हेमंत सरकार पर योगी के तीखे प्रहार


योगी ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि उनके लिए देश उनके एजेंडे का हिस्सा नहीं है। वे हर वो काम करेंगे जो भारत के खिलाफ हो। यह बंटने का समय नहीं है। यह समय पीएम मोदी की मानसिकता के अनुरूप काम करने का है। योगी ने कहा कि मैं भगवान राम की पवित्र भूमि अयोध्या से आपके बीच आया हूं। जो लोग कहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनेगा, वे आज देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये राजद, झामुमो और कांग्रेस के लोग ही थे जो राम मंदिर के निर्माण में बाधा डाल रहे थे। जैसे ही देश की जनता ने निर्णय लिया और दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता पीएम मोदी को देश की बागडोर सौंपी, 100 साल की समस्या सिर्फ 2 साल में हल हो गई। 

 

इसे भी पढ़ें: BJP पर हेमंत सोरेन का पलटवार, झारखंड में लागू नहीं होने देंगे NRC और समान नागरिक सहिंता


योगी ने दावा किया कि आज उत्तर प्रदेश के जितने भी माफिया और गुंडे थे, वे या तो उत्तर प्रदेश छोड़ चुके हैं या नरक की यात्रा पर चले गये हैं। योगी आदित्यनाथ ने झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले गठबंधन पर माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया और लोगों से अनुरोध किया कि वे माफियाओं का ‘बुलडोजर’ से सफाया कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट दें। आदित्यनाथ ने दावा किया कि माफियाओं के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई उनके गृह राज्य उत्तर प्रदेश में की जा रही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा ही है जो लोगों की ‘‘सुरक्षा और रक्षा’’ की गारंटी दे सकती है। 

प्रमुख खबरें

तुम्हारी तरक्की में बाधा है पत्नी और तीन बच्चे, तांत्रिक के कहने पर व्यक्ति ने अपने पूरे परिवार को उतारा मौत के घाट

विराट कोहली को अनुष्का शर्मा ने किया अनोखे अंदाज में किया विश, बेटे अकाय और बेटी वामिका की क्यूट तस्वीर की शेयर

US Election 2024 Updates: अमेरिका में एक तरफ हो रही वोटिंग, दूसरी तरफ काउंटिंग, जानें अभी तक कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप को पड़े कितने वोट

Lawrence Bishnoi के प्रिंट वाली टीशर्ट बेच रहा था Meesho, आलोचना के बाद वेबसाइट से हटाई