By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 05, 2020
तेहरान। इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी हवाई हमले में मारे गए शीर्ष ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी के लिए श्रद्धांजलि सभा रविवार को ईरान के अहवाज शहर में शुरू हुआ, जहां उनके शव को इराक से लाया गया है। सरकारी टेलीविजन ने इसे कवर करने के लिए एक लाइव कार्यक्रम शुरू किया जिसमें दक्षिण-पश्चिमी ईरान के इस शहर में काले रंग के कपड़े पहने हजारों लोगों ने शोकसभा में हिस्सा लिया।
इसे भी पढ़ें: ट्रम्प ने ईरान को दी चेतावनी, कहा- अगर कुछ भी किया तो 52 ईरानी अड्डों को करेंगे तबाह
समारोह के फुटेज में मौलवी स्क्वायर में हरे, सफेद और लाल झंडे लिए हुए बड़ी संख्या में लोग दिख रहे हैं। ईरान के लोग सुलेमानी को 1980-88 के ईरान-इराक युद्ध के नायक के तौर पर देखते हैं, इसके अलावा उन्हें रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के कुद्स बल के प्रमुख के रूप में ईरान के पश्चिम एशिया अभियानों का नेतृत्व करने लिए जाना जाता है। शिया मुस्लिमों का नारा लगाते हुये कई पुरुष और महिलाएं छाती पीटकर रोते हुये दिख रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: सुलेमानी के अंतिम संस्कार में हजारों लोग हुए शामिल, लगे अमेरिकी मुर्दाबाद के नारे
हवाई फुटेज में 13 लाख लोगों की आबादी वाले शहर अहवाज के मौलवी स्क्वायर और आसपास की सड़कों पर बड़ी संख्या में लोग जुटे हुये हैं। अर्द्ध-सरकारी समाचार एजेंसी आईएसएनए ने बताया कि सुलेमानी का शव आज तड़के अहवाज हवाईअड्डा पर पहुंचा। रविवार शाम को और श्रद्धांजलि सभाओं के लिए उनके शव को ईरान की राजधानी तेहरान ले जाये जाने की उम्मीद है। ऐसी संभावना है कि सोमवार को आजादी स्क्वायर तक जुलूस निकालने से पहले ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनी तेहरान विश्वविद्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। मंगलवार को उनके गृहनगर करमन में अंतिम संस्कार से पहले शिया के धार्मिक स्थल मासुमेह में एक श्रद्धांजलि समारोह के लिए उनके शव को पवित्र शहर कोम ले जाया जाएगा।