#nextasiangame (अगले एशियाई खेल) नाम से अभियान चला कर ओसीए ने लोगों से सुझाव मांगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 20, 2019

मुंबई। एशियाई खेलों के लिए अब लोग अपनी पसंद के खेलों को शामिल करने का सुझाव दे सकते है। एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) द्वारा चार साल में आयोजित होने वाले इस बहुस्पर्धा प्रतियोगिता के लिए ‘अगले एशियाई खेल’ नाम से अभियान चला कर लोगों से सुझाव मांगा है। मीडिया विज्ञप्ति में मंगलवार को कहा गया कि इसका मकसद लोगों से ऐसे खेलों के सुझाव देने के लिए प्रोत्साहित करना है, जिसे वे महाद्वीपीय खेलों में देखना चाहते हैं। 

इसे भी पढ़े: मैथ्यू हेडेन ने कहा, हार्दिक पंड्या से बेहतर है स्टोइनिस

ओसीए ने कहा, ‘‘ हम लोगों से इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये #नेक्स्टएशियनगेम्स (अगले एशियाई खेल) के लिए सुझाव मांगे हैं। इससे जिस खेल को अधिकतम लोगों का समर्थन मिलेगा उसे अगले एशियाई खेलों में शामिल करने पर विचार किया जाएगा।’’ अगले एशियई खेलों का आयोजन 2022 में चीन के हांगझोउ में 10 से 25 सितंबर तक होगा। इंडोनेशिया में हुए पिछले एशियाई खेलों में 58 खेल शामिल थे।

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है