विपणनवर्ष 2019-20 में 29 लाख टन चीनी का निर्यात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2020

सरकारी प्रोत्साहनों के बीच देशसे चालू विपणन वर्ष (अक्टूबर-सितंबर-2019-20) में अब तक 28.68 लाख चीनी का निर्यात किया गया। अखिल भारतीय चीनी व्यापार संघ (AISTA) के अनुसार, चीनी मिलों ने चालू सीजन में अक्टूबर से चार अप्रैल तक 28,68,533 टन चीनी का निर्यात किया है। भारत से 58 देशों को चीनी का निर्यात किया। निर्यात का 65 प्रतिशत भाग ईरान, सोमालिया, मलेशिया, श्रीलंका और अफगानिस्तान को गया।

इसे भी पढ़ें: गन्ना मंत्री ने चीनी मिल मालिकों से की सार्वजनिक दफ्तरों को सैनेटाइज कराने की अपील

AISTA ने एक बयान में कहा कि चीनी मिलों ने अभी तक 38 लाख टन चीनी निर्यात करने का अनुबंध किया है। सरकार ने विपणन वर्ष 2019-20 के दौरान अधिकतम 60 लाख टन चीनी के निर्यात की अनुमति दी है। फरवरी में उद्योग संगठन भारतीय चीनी मिल संघ (ISMA) ने कहा था कि सितंबर तक निर्यात 50 लाख टन को पार कर सकता है। भारत ने विपणन वर्ष 2018-19 के दौरान 38 लाख टन का निर्यात किया था। केंद्र सरकार ने वर्ष 2019-20 में चीनी मिलों पर गन्ने का बकाया चुकाने में उन्हें मदद करने के लिए कई कदम उठाए हैं। इसने 40 लाख टन चीनी का बफर स्टॉक बनाया है, जिससे सरकारी खजाने पर 1,674 करोड़ रुपये का बोझ आया है। इसके अलावा चीनी मिलों को 60 लाख टन चीनी निर्यात करने में मदद के लिए 6,268 करोड़ रुपये की सहायता दी जा रही है।

इसे भी पढ़ें: दूसरे राहत पैकेज पर काम कर रहा है वित्त मंत्रालय

सरकार पेट्रोल के साथ मिश्रित करने के मकसद से इथेनॉल उत्पादन करने के लिए अतिरिक्त गन्ना और चीनी को इथेनॉल उत्पादन के लिए स्थानांतरित करने को भी प्रोत्साहन दे रही है। खाद्य मंत्रालय के अनुसार, वर्ष 2019-20 में चीनी उत्पादन 273 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि घरेलू खपत 260 लाख टन है, जबकि पिछले वर्ष चीनी की 259 लाख टन की घरेलू मांग की तुलना में उत्पादन 331 लाख टन का हुआ था।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा