By अनन्या मिश्रा | Aug 09, 2024
ज्योतिष शास्त्र की तरह ही हस्तशास्त्र में हथेली की लकीरों को देखकर व्यक्ति के व्यक्तित्व, उसके स्वभाव और भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। हाथों की रेखाएं आपकी किस्मत के बारे में काफी कुछ बताती हैं। तो वहीं हथेली की कुछ रेखाएं सफलता से जुड़ी होती है। हथेली में मौजूद इन रेखाओं से न सिर्फ आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है, बल्कि आपकी लव लाइफ भी काफी बेहतर होती है।
इन लोगों को सच्चा जीवनसाथी मिलता है और आमदनी के कई मौके मिलते हैं। हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक यदि जातक की हथेली पर V का निशान होता है, तो ऐसे लोग जीवन में बहुत तरक्की करते हैं। तो आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको हथेली में मौजूद V लकीर होने का क्या संकेत होता है।
हथेली में V का निशान
हथेली में भी V का निशान ऊपर की तरफ होता है। इस निशान के होने से व्यक्ति को एक आयु के बाद सफलता मिलती है। जिन भी जातकों की हथेली में यह निशान होता है, उनका भले ही काम न बन रहा हो, लेकिन एक समय के बाद आपको इस निशान का परिणाम देखने को जरूर मिलेगा।
35 साल की उम्र के बाद मिलता है भाग्य का साथ
हस्तरेखा एक्सपर्ट के मुताबिक मध्यमा और तर्जनी उंगली के बीच V का निशान होना शुभ होता है। इन जातकों का भाग्योदय 35 साल की उम्र के बाद होता है। हालांकि शुरूआत में इन लोगों को काफी मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन धीरे-धीरे इन लोगों को मेहनत का फल दोगुना मिलना शुरू होता है।
भाग्यशाली होते हैं ऐसे लोग
जिस व्यक्ति की हथेली में V का निशान होता है, उनको काफी ज्यादा भाग्यशाली माना जाता है। ऐसे लोग न सिर्फ जीवन में खुद तरक्की करते हैं, बल्कि इनका दांपत्य जीवन भी खुशियों से भरा होता है। वहीं जीवनसाथी के साथ इनका काफी अच्छा तालमेल होता है।
जीते हैं आलीशान जीवन
ऐसे लोग अपने जीवन में खूब धन कमाते हैं और यह जातक किसी बड़ी कंपनी में काम करते हैं, या फिर किसी पड़े पद पर नियुक्त होते हैं। इन जातकों की थोड़े ही कोशिश में सरकारी नौकरी भी लग जाती है। 30-35 साल की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते यह लोग जीवन में काफी कुछ कमा लेते हैं और आलीशान जीवन जीते हैं।
चुनौतियों से नहीं घबराते
हस्तरेखा एक्सपर्ट के मुताबिक जिन भी जातकों की हथेली में V का निशान होता है, वह कठिन से भी कठिन परिस्थितियों का डटकर सामना करते हैं। ऐसे लोगों का व्यक्तित्व परेशानियों में निखरता है। यह चुनौतियों को अवसर की तरह लेते हैं और जीवन में तरक्की करते जाते हैं। बता दें कि इस जातकों का भाग्योदय 35 साल के बाद होना शुरू होता है। वहीं 40 साल की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते यह लोग राजाओं की तरह जीवन जीने लगते हैं।