Newyork Subway Train Collision| न्यूयॉर्क में सबवे ट्रेन एक अन्य ट्रेन से टकराने के बाद पटरी से उतरी, 20 से अधिक लोग घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 05, 2024

न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क शहर की एक सबवे ट्रेन बृहस्पतिवार को एक अन्य ट्रेन से टकराने के बाद पटरी से उतर गयी जिससे 20 से अधिक लोग घायल हो गए और मैनहट्टन में ट्रेन सेवाएं बाधित हो गयीं। प्राधिकारियों ने बताया कि घायलों को मामूली चोटें आयी हैं। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और ट्रांजिट अधिकारियों ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे करीब 300 यात्रियों को ले जा रही एक ट्रेन और मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी (एमटीए) की सेवा से बाहर एक ट्रेन की 96वें स्ट्रीट स्टेशन पर भिड़ंत हो गयी।

शहर के आपात प्रबंधन अधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीरों में पटरी बदलने वाले क्षेत्र में यात्री ट्रेन को आंशिक रूप से पटरी से उतरे हुए देखा गया। अधिकारियों ने बताया कि अभी उपकरण की खामी के कोई संकेत नहीं मिले हैं और जांचकर्ता कोई मानवीय चूक होने की जांच कर रहे हैं। न्यूयॉर्क सिटी की पुरानी सबवे ट्रेन प्रणाली हाल के वर्षों में बिजली कटौती, सिग्नल में दिक्कत और अन्य खामियों को लेकर संघर्ष कर रही है।

एमटीए हाल के वर्षों में वित्तीय समस्याओं का भी सामना कर रही है। दमकलकर्मियों ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन में से यात्रियों को निकाला और एक अन्य ट्रेन में से भी सैकड़ों लोगों को निकाला जो हादसे के कारण सुरंग में रुक गयी थी। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने बताया कि सात यात्रियों और चालक दल के एक सदस्य को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दुर्घटनास्थल पर पुलिस समेत आपात सेवाओं के कम से कम 20 वाहनों को देखा गया।

प्रमुख खबरें

बेहद कम उम्र में ही आप के साथ राजनीति शुरु करने वाले Raghav Chadha सीए की नौकरी छोड़कर आये थे राजनीति में

इस गाड़ी के सामने फॉर्च्यूनर कुछ भी नहीं है, SUV कार पर मिल रही है 6 लाख रुपये से ज्यादा की छूट, जानें पूरी डिटेल्स

Mahayuti Cabinet Expansion । महायुति कैबिनेट का विस्तार, 39 विधायक बने मंत्री

सेना में रहकर कई युद्धों में भाग लेने वाले Surendra Singh दिल्ली के चुनावी मैदान में उतरने को तैयार, दिल्ली कैंट से जीत चुके हैं चुनाव