MI vs SRH: ट्रेविस हेड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, 2 बार आउट होने के बाद भी नहीं लौटे पवेलियन

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Apr 17, 2025

 MI vs SRH: ट्रेविस हेड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, 2 बार आउट होने के बाद भी नहीं लौटे पवेलियन

वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 33वां मैच खेला जा रहा है। जहां हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले हैदराबाद को बल्लेबाजी का न्योता दिया। इस दौरान SRH की ओर से अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड बल्लेबाजी करने मैदान पर आए। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 59 रनों की पार्टनरशिप भी हुई। 


हार्दिक पंड्या ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा। उन्होंने 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर शर्मा को पवेलियन भेज दिया। अभिषेक ने 28 गेंदों पर 40 रन कूट दिए। इसके बाद 10वां ओवर करने आए हार्दिक पंड्या से बड़ी गलती हो गई। ऐसे में ट्रेविस हेड एक गेंद पर 2 बार आउट हुए पर उन्हें पवेलियन नहीं जाना पड़ा। 10वें ओवर की चौथी गेंद पर ट्रेविस हेड का कैच आउट हुए। 


मुंबई ने इस विकेट का जश्न मनाना भी शुरू कर दिया था, तभी मैदान पर बजे एक सायरन ने सभी को निराश कर दिया। अंपायर ने नो बॉल का इशारा किया। हार्दिक ने अंपायर जयराम मदनगोपाल से जांच की और अपने रन-अप की ओर वापस जाने लगे। हार्दिक ने फिर से ये गेंद फेंकी। इस बार फिर हेड ने हवाई फायर किया और उनका कैच पकड़ा। चूकिं नो बॉल थी ऐसे में हेड एक बार फिर बच गए। हेड को जब जीवनदान मिला तब वह 24 रन बनाकर खेल रहे थे। 


लेकिन हेड जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए। उन्होंने 3 चौकों की मदद से 29 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली। इस धीमी पारी के साथ ही हेड के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी बना दिया है। ये आईपीएल इतिहास में ट्रेविस हेड की सबसे धीमी पारी है। इसके अलावा हेड ने एक बेहतरीन रिकॉर्ड भी अपने ना कर लिया है। 

प्रमुख खबरें

Full Cverage Operation Sindoor | 25 मिनट में नौ आतंकी ठिकाने उड़ाए, 80 आतंकवादियों की मौत, LoC पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 15 नागरिकों की गयी जान

ऐसा देश है मेरा... ऑपरेशन सिंदूर पर सानिया मिर्जा ने दिया रिएक्शन, सुलग जाएंगे पाकिस्तानी

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मोहम्मद शमी ने किया रिएक्ट, सेना की शान में पढ़े कसीदे

INDw vs SAw: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, फाइनल में बनाई जगह