चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उप चुनाव 21 दिसंबर को

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2017

नयी दिल्ली। तमिलनाडु की आर के नगर विधानसभा सीट सहित चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों के लिये 21 दिसंबर को उपचुनाव होगा। चुनाव आयोग ने इन सीटों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुये यह जानकारी दी। आयोग की आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार अरुणाचल प्रदेश की पाक्के कसांग और लीकाबाली (सुरक्षित), तमिलनाडु की राधाकृष्णनगर, उत्तर प्रदेश की सकंदरा और पश्चिम बंगाल की सबांग विधानसभा सीट पर 21 दिसंबर को उपचुनाव के लिये मतदान होगा।

इन सीटों पर उपचुनाव के लिये 27 नवंबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे। नामांकन की अंतिम तारीख चार दिसंबर होगी, जबकि नामांकन पत्रों की जांच पांच दिसंबर और नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख सात दिसंबर नियत की गयी है। इन सीटों पर 21 दिसंबर को मतदान के बाद 24 दिसंबर को मतगणना होगी। आयोग ने स्पष्ट किया कि इन सभी सीटों पर वीवीपीईट युक्त ईवीएम के द्वारा मतदान कराया जायेगा।

 

प्रमुख खबरें

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?

न्यायालय ने Byjus के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले एनसीएलएटी के आदेश को किया खारिज