शादी या रिसेप्शन पार्टी में यह टिप्स देंगे आपको स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक!

By सिमरन सिंह | Feb 25, 2021

शादी या रिसेप्शन पार्टी में जब जानें की बात आती है तो अक्सर हम काफी कंफ्यूज रहते हैं कि ऐसे अवसर पर किस तरह के कपड़े और लुक हमें हटकर और आकर्षक बना सकता है। महिलाएं तो इस मामले में कपड़े, कलर और आउटफिट को लेकर काफी फिक्रमंद रहती हैं। शादी या रिसेप्शन जैसे फंक्शन में सबसे अलग दिखने के लिए महिलाओं को ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें जानकर आप और से बेहतरीन नजर आ सकती हैं, आइए आपको स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक वाले कुछ टिप्स बताते हैं...

इसे भी पढ़ें: दुल्हन रखें इन बातों का खास ख्याल, अपनी शादी में दिखेंगी गजब की खूबसूरत!

ग्लिटरी वर्क गाउन लगता है बेहतरीन

एक्सपर्ट्स कहते हैं कि शादी या किसी अन्य फंक्शन पर जाने के लिए एक अच्छा ड्रेसअप होना जरूरी होता है। इसलिए अगर आप गाउन पहनती हैं तो पार्टी में सेक्विन या ग्लिटरी वर्क वाला गाउन पहन सकती हैं। ये स्टाइलिश लुक के साथ-साथ ट्रेंडी भी है। अगर बात की जाए कलर्स की तो इसमें आप ब्लैक, रेड, गोल्डन, पीच या डार्क ग्रीन जैसे कलर पहन सकती हैं। वहीं, डिजाइनिंग की बात करें तो आप बैकलेस, क्रिस-क्रॉस फ्रंट, स्लिट कट जैसे डिजाइन के गाउन पहन सकती हैं। 


साड़ी और जैकेट 

अगर आप गाउन नहीं पहनती हैं तो साड़ी भी पहन सकती हैं। आजकल साड़ी और जैकेट का काफी ट्रेंड चल रहा है। प्लेन प्रिंटेड साड़ी के साथ एंब्रॉयडरी जैकेट का लुक काफी स्टाइलिश लगता है। इसे पहनकर आप अपने दोस्त के रिसेप्शन पार्टी में जा सकते हैं। प्लेन साड़ी के साथ सेक्विन वर्क जैकेट का ये कॉम्बो काफी अच्छा लगता है। ये लुक कंफर्टेबल और कूल नजर आता है। इसके अलावा आप एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ भी प्लेन साड़ी पहन सकती हैं। हेयरस्टाइल में आप अपने बालों को कर्ली या स्ट्रैट करके हेयर्स खुले रख सकती हैं। इसके अलावा साड़ी के साथ जुड़ा या बन भी काफी अच्छा लगता है।


इस तरह का करें मेकअप

चेहरे की चमक में सबसे पहले हर किसी का ध्यान आंखों और होंठों पर जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आप होंठ और आंखों को आकर्षक बनाने के लिए शिमरी ग्लॉस का मेकअप लुक दें। इससे आपका चेहरा चमकदार और खूबसूरत दिखता है। रात की पार्टी के लिए ये लुक बेस्ट होता है। इसके अलावा आप मोनोक्रोमैटिक लुक मेकअप भी कर सकती हैं, इसमें आंख, होंठ और चेहरे पर एक ही शेड का इस्तेमाल किया जाता है। बेस्ट लुक में न्यूड मेकअप भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: चेहरे से गायब हो गया है निखार तो अपनाइए यह ब्यूटी रूटीन

बैचलर पार्टी

बैचलर पार्टी में शॉर्ट या लॉन्ग ड्रेस दोनों ही एक अच्छा लुक है। आप स्लीवलेस या फुल स्लीव्स ड्रेस पहन सकती हैं। अगर आप स्लीवलेस ड्रेस पहन रहीं हैं तो इसके साथ जैकेट और लॉन्ग शूज पहन सकती हैं। अगर बात करें कलर की तो इसमें आप रेड, ब्लैक, ग्रे और मल्टी कलर की ड्रेस पहन सकती हैं। इस लुक के साथ मिनिमल मेकअप और चेरी रेड या डार्क शेड की लिपस्टिक लगाएं। हेयरस्टाइल की बात करें तो आप मेस्सी बन बना सकती हैं। इस लुक में आप काफी बेहतरीन नजर आ सकती हैं।


- सिमरन सिंह

प्रमुख खबरें

भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन, वैश्वविक नेताओं को पीएम मोदी ने दिए ये उपहार

NDA या INDIA... महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार, शनिवार को आएंगे नतीजे, UP पर भी नजर

OpenAI ला रही वेब ब्राउजर, गूगल को मिल रही कांटे की टक्कर

लोकायुक्त संशोधन विधेयक विधान परिषद में पेश, नारा लोकेश ने गठबंधन सरकार की प्रतिबद्धता पर दिया जोर