पतले लोगों के लिए यह रहे बेहतरीन स्टाइलिंग टिप्स

By वरूण क्वात्रा | Apr 13, 2019

जब भी स्टाइलिंग की बात आती है तो लड़के भी लड़कियों से किसी भी मामले में पीछे नहीं है। लड़के अपने कपड़े बेहद सोच−समझकर चुनते हैं। आप चाहें कितने भी स्टाइलिश व ब्रांडेड कपड़े खरीद लें लेकिन अगर वह आपकी बॉडी टाइप के अनुरूप न हों तो देखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते। अमूमन माना जाता है कि पतले लड़कों पर हर तरह के कपड़े अच्छे लगते हैं। जबकि वास्तविकता इससे अलग है। दुबले−पतले लड़कों को भी अपने कपड़ों का चुनाव स्मार्टली करना चाहिए। तो चलिए जानते हैं पतले लड़कों के लिए कुछ बेहतरीन स्टाइलिंग टिप्स−

इसे भी पढ़ें: स्टाइलिश दिखने के लिए जैकेट नहीं अब पहनें शैकेट

फिटिंग पर दें ध्यान

आप चाहे जो भी पहनें, उसकी फिटिंग पर विशेष ध्यान दें। आपके कपड़े बॉडी के अनुसार फिटेड हो। अमूमन पतले लड़के अपना दुबलापन छिपाने के लिए ढीले कपड़े पहनते हैं। जिससे वह बेढंगे नजर आते हैं। पतले लड़के बूटकट जींस के साथ स्लीक शर्ट और टी−शर्ट पहन सकते हैं। आप इसके साथ जैकेट भी पहनें।

 

रंग व स्टाइल

अगर आप रंग व स्टाइल के साथ प्ले करना जानते हैं तो यकीनन आप अपने स्टाइल को एन्हॉन्स कर सकते हैं। मसलन, कुछ पतले लड़के वर्टिकल स्टाइप्स की शर्ट पहनते हैं, जिसके कारण वह और भी अधिक लंबे व पतले दिखाई देते हैं। वर्टिकल स्टाइप्स की जगह आप हॉरिजोन्टल स्टाइप्स की शर्ट व टी−शर्ट पहनें। इससे आपका शरीर थोड़ा भरा हुआ नजर आएगा। इसी तरह, एक ही कलर के कपड़े पहनने से परहेज करें। कोशिश करें कि आपकी डेसिंग में मिक्स एंड मैचिंग कलर हों। अगर आप सिंगल कलर पहनना चाहते हैं तो व्हाइट कलर का चयन कर सकते हैं। जहां तक संभव हो, ब्लैक या अन्य डार्क कलर से परहेज करें। इससे आप और भी स्लिम दिखाई देते हैं।

इसे भी पढ़ें: स्टाइलिश दिखना चाहते हैं तो इस तरह पहनें कुर्ता पजामा

लेयरअप

लेयरिंग लड़कों की स्टाइलिंग में चार−चांद लगाती है। खासतौर से, अगर आप स्किनी हैं तो लेयरिंग के जरिए खुद को ज्यादा फुलर दिखा सकते हैं और साथ ही साथ टेंडी भी दिख सकते हैं। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि आपकी हर लेयर स्लिम फिट हो। शर्ट के उपर कार्डिगन, ब्लेजर, जैकेट व कोट पहनकर आप अपनी फिजिक को स्टाइलिश दिखाएं। इसके साथ अगर आप चाहें तो स्कार्फ को अपनी नेक के चारों ओर लपेटें।

 

रि−टेलरिंग

बाजार में मिलने वाले कपड़े भले ही कितने अच्छे हों लेकिन फिर भी कई बार वह आप पर अच्छे नहीं लगते। इसलिए या तो कपड़े अपने अनुरूप सिलवाएं या फिर खरीदे गए कपड़ों में कुछ बेसिक परिवर्तन करें। मसलन, शोल्डर पैड आपके कंधों को चौड़ाई व बेहतरीन शेप देने का काम करते हैं। इसी तरह, ऑल्टर की गई पैंट आपको स्मार्ट दिखाने में मददगार साबित होगी।

 

वरूण क्वात्रा

प्रमुख खबरें

IPL 2025: इन खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीददार, मेगा ऑक्शन में रहे अनसोल्ड

जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर कर पाकिस्तान को दी शिकस्त, 80 रन से जीता पहला वनडे

IPL 2025: सस्ते में निपटे ग्लेन मैक्सवेल, पंजाब किंग्स ने महज 4.2 करोड़ में खरीदा

IPL 2025 Auction: सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन पर लगाया बड़ा दांव, 11.25 करोड़ में खरीदा