लोहड़ी पर पंजाबी एक्ट्रेस Himanshi Khurana के लुक्स ले सकते हैं आइडिया, स्टाइल करें ये ट्रेंडी डिजाइंस

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 06, 2025

लोहड़ी का त्योहार पंजाब सहित भारत के कई हिस्सों में मनाया जाता है। लोहड़ी पर मौके पर कई सारे मेहमान घर में आते ही है। ऐसे में आपको कुछ हटके स्टाइल करना है तो आप इन ट्रेंडी सूट को जरुर पहनें। यदि आप अलग ट्राई करना चाहते हैं, तो आप हिमांशी खुराना के इन सूट लुक को लोहड़ी पर ट्राई कर सकते हैं। 

हिमांशी खुराना का ऑरेंज सूट लुक


लोहड़ी के मौके पर आप भी सुंदर और कुछ अलग दिखाना चाहते हैं तो आप एक्ट्रेस का यह लुक रीक्रिएट कर सकते हैं। इससे आपका लुक भी बेहतरीन लगेगा। इस सूट में जरी वर्क को किया गया है। आप चाहें तो गोटा वर्क वाले सूट को खरीदकर वियर कर सकती हैं। आपको यह सूट मार्केट में आसानी से मिल जाएगा। इसके साथ ज्वेलरी भी हैवी स्टाइल करें।


हैवी अनारकली सूट 


यदि आप शादी के बाद पहली बार लोहड़ी सेलिब्रेट कर रही है, तो हिमांशी खुराना के इस सूट को जरुर ट्राई करें। यह सूट आपके लुक में चार चांद लगा देगा। इस तरह के सूट में आपको हैवी एम्ब्राइडरी वर्क वाला डिजाइन मिलेगा। इसके साथ ही ज्वेलरी भी लाइट वर्क वाली स्टाइल करनी पड़ेगी। 


प्रिटेंड डिजाइन वाले सूट


लोहड़ी के मौके पर पटाखा दिखने के लिए आप प्रिंटेड डिजाइन वाले सूट पहने सकते हैं। इसमें दो कलर का एक साथ काम किया गया है। इसके साथ ही लेस वर्क भी हुआ है। आप इसी तरह से थोड़े हैवी डिजाइन में सूट को खरीदकर वियर कर सकते हैं। इसके साथ ही हैवी ज्वेलरी और इयररिंग्स और मेकअप लुक को हैवी कर सकती हैं। इससे आपका लुक शानदार दिखेगा। 

 

 

प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स