By प्रिया मिश्रा | Jul 09, 2022
कलमकारी प्रिंट एक बहुत खूबसूरत और लोकप्रिय आर्ट है। यह सदियों पुरानी सूती और रेशमी कपड़े पर लकड़ी की कलम से नेचुरल रंगों का इस्तेमाल करके की जाने वाली हाथ की पेंटिंग है। आपने कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज़ और बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को कलमकारी मोटिफ्स पहने देखा होगा। यह प्रिंट देखने में भले ही ट्रेडिशनल लगते हों लेकिन ये इंडियन और वेस्टर्न दोनों आउटफिट्स के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कलमकारी को अपने वॉर्डरोब में किन तरीकों से शामिल कर सकते हैं -
साड़ी
आप कलमकारी साड़ी को अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। यह एक बेहद क्लासिक और एलिगेंट लुक देगा। कलमकारी साड़ियां सदाबहार हैं इसलिए आप इसे कभी भी पहन सकती हैं। चाहे कोई फॉर्मल मौका हो या फेस्टिव, आप दोनों ही मौकों पर इस पहन सकती हैं।
टॉप
अगर आप कलमकारी को एथनिक स्टाइल से नहीं वियर करना चाहती हैं तो इसे टॉप की तरह पहन सकती हैं। आप कलमकारी टॉप को डेनिम, प्लाजो या स्कर्ट के साथ पेयर कर सकते हैं।
दुपट्टा
अगर आप ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहती हैं तो कलमकारी दुपट्टे को कैरी कर सकती हैं। आप किसी भी प्लेन सूट या कलर ब्लॉक्ड सूट के साथ कलमकारी प्रिंट दुपट्टा पेयर कर सकते हैं।
ड्रेस
आजकल इंडियन मोटिफ्स वाली ड्रेस काफी ट्रेंड में हैं। आप चाहें तो कलमकारी मोटिफ्स वाली ड्रेस पहन सकती हैं। यह आपको बेहद ग्रेकफुल और यूनिक लुक देगा। आप इसे ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर ज्वेलरी के साथ पेयर कर सकती हैं।
- प्रिया मिश्रा