Stuttgart ने प्ले ऑफ में हैम्बर्ग को हराया, बुंदेसलीगा में वापसी की उम्मीद तोड़ी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 06, 2023

हैम्बर्ग। स्टुटगार्ट ने प्ले ऑफ का दूसरा चरण सोमवार को यहां 3-1 से जीतकर हैम्बर्ग एसवी की बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में वापसी की उम्मीद तोड़ दी। स्टुटगार्ट ने दो चरण का मुकाबला कुल 6-1 के स्कोर से जीता। सोमवार को सोनी किटेल ने हैम्बर्ग को बढ़त दिलाई लेकिन सिलास केटोम्पा ने स्कोर 1-1 कर दिया। एंजो मिलोट ने इसके बाद स्टुटगार्ट की ओर से दो गोल दागकर टीम की 3-1 से जीत सुनिश्चित की।

हैम्बर्ग की टीम लगातार दूसरे साल प्ले ऑफ में हार के साथ जर्मनी की शीर्ष लीग बुंदेसलीगा में जगह बनाने में नाकाम रही है। वर्ष 2018 में दूसरी डिविजन में खिसकने के बाद हैम्बर्ग को लगातार छठा सत्र निचली लीग में खेलना होगा। हैम्बर्ग को पहले दौर के मुकाबले में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था।

प्रमुख खबरें

Prabhasakshi NewsRoom: Adani के खिलाफ केस चलाने वाले अमेरिकी अटॉर्नी Breon Peace ने दिया इस्तीफा

पाकिस्तान : इमरान खान ने सविनय अवज्ञा आंदोलन की धमकी दी

चंडीगढ़ में विवाह समारोह में शामिल हुए राहुल गांधी

मनमोहन सिंह को ‘जीरो बैलेंस’ खातों के बारे में नहीं पता था, पर ‘चायवाला’ को पता था: मोहन यादव